Maruti की इस धासु 7 सीटर कार ने मार्केट में मचाया तहलका,शानदार लुक और फीचर्स के मामले में Innova और safari को देती टक्कर

0
Maruti Suzuki XL7

Maruti Suzuki XL7

Maruti Suzuki XL7: Maruti की 7 सीटर Premium MPV ने लगायी मार्केट में आग, शानदार फीचर्स से Bolero को छोड़ा पीछे, बजट में फिट और माइलेज में हिट। मारुति सुजुकी एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद अब एक और नई कार लॉन्च करने वाला है. इस कार को XL6 के प्रीमियम वर्जन के रूप में देखा जा रहा है और कंपनी इसे XL7 के नाम से लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार के लॉन्च होने से पहले ही इसके इंटिरियर, डिजाइन से लेकर कीमत तक की जानकारी लीक हो गई है। ये जानकारी इंडोनेशिया में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान सामने आईं हैं।

ये भी पढ़िए –सबसे सस्ती 7 सीटर कार Maruti Eeco आ रही है 27kmpl माइलेज और 11 नए सेफ्टी फीचर्स के साथ देखिये न्यू लुक

जानिए Maruti Suzuki XL7 के धांसू हाइब्रिड इंजन के बारे में

Know about the cool hybrid engine of Maruti Suzuki XL7

maxresdefault 2022 12 06T152438.150

रिपोर्ट के मुताबिक, सुजुकी XL7 को Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में उतारा जाएगा और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपए के बीच होगी। कार में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो कि 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही नई एक्सएल7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

जानिए Maruti Suzuki XL7 के शानदार डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Know about the great design and specifications of Maruti Suzuki XL7

maxresdefault 2022 12 06T153611.550

कार का डिजाइन काफी हद तक एक्सएल6 जैसा ही नजर आ रहा है. इसके फ्रंट में XL6 के जैसे शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं. कार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी XL6 जैसे ही हैं। हालांकि कार के ग्रिल में जो सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, वो इसे एक्सएल6 से अलग बनाते हैं. XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है। XL7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी। इसका बेस बॉडी पेंट में ऑरेंज और रेड है और कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर का दिया गया है।

ये भी पढ़िए –Maruti Wagonr: wagonr मिल रही मात्र 55 हजार रूपये में आल्टो पर भी मिल रहा है धाशु ऑफर

जानिए Maruti Suzuki XL7 के शानदार फीचर्स के बारे में

Know about the great features of Maruti Suzuki XL7

maxresdefault 2022 12 06T152711.557

फीचर्स की बात करें तो सुजुकी XL7 में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed