Maruti XL6 से जंगी मुकाबला करने आ गई है शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ Renault Triber, कम कीमत में बम फीचर्स

Renault Triber

Maruti XL6 से जंगी मुकाबला करने आ गई है शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ Renault Triber, कम कीमत में बम फीचर्स। भारत में अब बड़ी और फैमिली कार की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी बीच देश की सबसे किफायती थ्री-रो वाली 7-सीटर MPV रेनो ट्राइबर ने बिक्री के मामले में नया इतिहास रच दिया है. फ्रांसीसी कार निर्माता ने घोषणा की है कि उसने जून 2019 में लॉन्च होने के बाद से भारत में Triber की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं.

यह भी पढ़िए – नीले आसमान से सीधे जमीन पर आ गिरे सरसों के तेल के भाव, देखिये क्या है 1 लीटर तेल का भाव

Maruti XL6 से जंगी मुकाबला करने आ गई है शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ Renault Triber, कम कीमत में बम फीचर्स

Renault Triber के नए लग्जरी फीचर्स

इस कार ने आपको बहुत से नए फीचर्स दिए गए है। इस कार में 14-इंच फ्लेक्स व्हील देखने को मिलता है. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड विथ पियानो ब्लैक फिनिश, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, के साथ HVAC नॉब्स विथ क्रोम रिंग, ब्लैक इनर डोर हैंडल जिसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में एक बार फिर क्रांति लाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, प्रीमियम फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी तांडव

Renault Triber का इंजन

Renault Triber एक 7 सीटर कार है. कार में डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रिअर पार्किंग सेंसर दिया गया है. थर्ड रो की सीट फोल्डेबल है. रेनॉ ट्राइबर में 1.0 लीटर के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. इंजन 96nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और 72ps का पावर देता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड EASY-R AMT से जोड़ा जा सकता है.

Maruti XL6 से जंगी मुकाबला करने आ गई है शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ Renault Triber, कम कीमत में बम फीचर्स

Renault Triber की सेफ्टी में है 4 स्टार रेटिंग

सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खास बनाया गया है। Renault Triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। यानि कि Renault Triber केवल स्पेसियस और किफायती ही नहीं, बल्कि भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। इसके बेस मॉडल के बारे में बात करें तो ये है Renault Triber RXE जिसे भारत में 5,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed