मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है करोड़ो की कीमत वाला रोबोट, करता है यह सब कुछ काम

मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है करोड़ो की कीमत वाला रोबोट, करता है यह सब कुछ काम . देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं, जो कि एक बिजनेसमैन है। मुकेश अंबानी के पास ऐसी कोई चीज नहीं है जो उपलब्ध ना हो। या उनके पास किसी भी चीज की कमी हो। मुकेश अंबानी और उनका परिवार जिस तरह की जिंदगी जीते हैं वैसी जिंदगी जीने की ख्वाहिश हर किसी की होती है लेकिन पूरी नहीं हो पाती। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने हाल ही में अपने लिए एक रोबोट खरीदा है।
यह भी पड़िये – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आज किसानों के खातों में आयेंगे 2000 रुपये, ऐसे कर सकते है चेक
करोड़ो कीमत है इस रोबोट की
नीता अंबानी के पास अपार दौलत है। उनसे जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी बड़ी खबर बन जाती हैं। उन्हें नहीं पता कि उनके पास कितने प्राइवेट जेट हैं। हालांकि यह भी कहा जाता है कि नीता अंबानी के पास एक खास रोबोट भी है। कहा जाता है कि नीता इस रोबोट को जो कुछ भी कहती है, वह सब कुछ कर देती है.इस रोबोट की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. इसकी खासियत यह है कि यह रोबोट वो सारे काम कर सकता है जो एक इंसान कर सकता है।
यह भी पड़िये – पक्का घर बनाने का सुनहरा अवसर सरिया सीमेंट के भाव में हुआ उलटफेर, देखिये आपके शहर का सरिया का भाव
सभी काम करता है यह रोबोट
नीता अंबानी को अब किसी भी काम के लिए नौकर या परिवार के सदस्यों की जरूरत नहीं होती है। जब भी उन्हें कोई काम करवाना होता है तो वो अपने रोबोट को ऑर्डर दे देती हैं। नीता अंबानी का ये खास रोबोट घर के सभी काम देखता है। दरअसल नीता रिलायंस जियो की मालकिन हैं और उनके पास दूसरे भी कई सारे काम रहते हैं।ऐसे में वो अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती थीं। लेकिन अब इस रोबोट के आने के बाद से उनकी ये समस्या भी दूर हो गई है।
रोबोट के आने से बदल गई जिंदगी
इस रोबोट के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अगर आपने रजनीकांत और ऐश्वर्या की फिल्म रोबोट देखी होगी तो उसमें चिट्टी नाम का रोबोट था। जैसे चिट्टी घर से लेकर बाहर तक का सारा काम कर लेता था। वैसा ही सारा काम नीता अंबानी का ये रोबोट भी कर लेता है।