मात्र 2340 रुपये में घर ला सकते है यह दमदार माइलेज और आरामदायक सीट वाली Bajaj CT 110X, यह है पूरा प्लान

0
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X : मात्र 2340 रुपये में घर ला सकते है दमदार माइलेज और आरामदायक सीट वाली Bajaj CT 110X, यह है पूरा प्लान। आज के समय में ऑटो सेक्टर एक से बढ़कर एक गाड़िया मार्केट में आ रही है। Best Mileage Bikes का दावा करने वाली तमाम बाइक टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद है जिसमें 100cc से लेकर 125cc इंजन वाली सबसे ज्यादा हैं। जिसमें से एक है बजाज ऑटो की बजाज सीटी 110 एक्स जो रफ एंड टफ डिजाइन वाली बाइक है।

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) को ज्यादा माइलेज के साथ साथ कम कीमत के लिए भी पसंद किया जाता है। यहां जान जानेंगे इस बाइक की कीमत और माइलेज के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल।

यह भी पढ़िए – ऑटो सेक्टर में एक बार फिर राज करने नए डेसिंग लुक में नए अपडेट के साथ तहलका मचाने आ रही है Yamaha RX 100, Bullet Jawa जैसी गाड़ियों को देंगी टक्कर

Bajaj CT 110X कीमत

बजाज सीटी 110 एक्स की के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट जो कि इस बाइक का टॉप वेरिएंट भी है इसकी शुरुआती कीमत 67,322 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 81,586 रुपये हो जाती है।

यह भी पढ़िए – Maruti Car : एक बार फिर तबाही मचाने आ रही है maruti की यह धांसू कार, दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल

Bajaj CT 110X फाइनेंस प्लान

अगर आप इस बाइक को बिना 81 हजार रुपये एक साथ खर्च किए खरीदना चाहते हैं तो आपको 8 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 73,586 रुपये का लोन दे सकता है।

Bajaj CT 110 X Top Model पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको इस बाइक डाउन पेमेंट के लिए आपको 8 हजार रुपये जमा करने होंगे। जिसके बाद अगले 3 साल तक हर महीने 2,364 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

यह भी पढ़िये – Tata Nano EV : अब TATA ला रही है बाइक के कीमत में यह इलेक्ट्रिक कार, नए भौकाल रूप में नजर आयेंगी Tata Nano

अगर इस 23,64 रुपये की मंथली EMI को महीने के 30 दिनों के साथ बांटा जाता है तो इस बाइक के लिए होने वाला डेली खर्च 78 रुपये आता है।

फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Bajaj CT 110 X Top Model के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Bajaj CT 110X इंजन

बजाज सीटी 110 एक्स में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Bajaj CT 110X माइलेज

माइलेज को लेकर बजाज ऑटो दावा करती है कि ये सीटी 110 एक्स 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed