मात्र 6 लाख में लालटेन लेकर भी ढूंढोगे तो नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, इसके फीचर्स और लुक के आगे Tata Punch भी फैल

Nissan Magnite Special Edition Model: मात्र 6 लाख में लालटेन लेकर भी ढूंढोगे तो नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, इसके फीचर्स और लुक के आगे Tata Punch भी फैल। Nissan Magnite GEZA स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं. ये एसयूवी इंडियन मार्केट में कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती मॉडल है. इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़िए –बजरंगी भाईजान की छोटी मुन्नी दिखती है हुस्न की बला, कातिलाना अदाओ और सादगी से ऐश्वर्या को भी देती है मात
Nissan Magnite का स्पेशल एडिशन मॉडल हुआ लांच
जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को GEZA नाम दिया है, इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कुछ फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

Nissan Magnite Special Edition Model में किये गए है काफी सारे बदलाव
कंपनी इस नए एडिशन के माध्यम से अपने किफायती एसयूवी की बिक्री को एक नया रफ़्तार देने की कोशिश कर रही है. इस एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, ग्राहक 11,000 रुपये की राशि जमा कर SUV की बुकिंग कर सकते हैं Magnite GEZA एडिशन में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर रही है. इसके अलावा इसमें नए फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

Nissan Magnite Special Edition Model में मिलते है स्टैण्डर्ड फीचर्स
Nissan Magnite Special Edition Model के फीचर्स की बात करे तो इसमें ख़ास इन्फोटेनमेंट फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें हाई-रिजॉल्यूशन वाला 22.86 सेंटीमीटर टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, ट्रजेक्टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्स्ट्री इत्यादि मिलते हैं.
Nissan Magnite Special Edition Model में मिलेगी 4-स्टार रेटिंग वाले सेफ्टी फीचर्स
Nissan Magnite Special Edition Model के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसको ग्लोबल NCAP से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इस एसयूवी को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
मात्र 6 लाख में लालटेन लेकर भी ढूंढोगे तो नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, इसके फीचर्स और लुक के आगे Tata Punch भी फैल
Nissan Magnite Special Edition Model में मिलेगा धांसू इंजन ऑप्शन

इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल मैनुअल (72PS की की पावर और 96Nm का टॉर्क) , 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल ( 100PS पावर और 160Nm टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आती है.
Nissan Magnite Special Edition Model के फीचर्स
Nissan Magnite Special Edition Model के फीचर्स की बात करे तो इसमें 8 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच टीएफटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर मिलते हैं .
Nissan Magnite Special Edition Model की कीमत
Nissan Magnite की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 9 लाख तक जाती है। सभी इसके मॉडल पर बेस्ड है। ऐसे में ये आपके लिए एक बेहतर SUV साबित हो सकती है। Nissan Magnite Special Edition Model की कीमत ₹7.39 lakh रखी गयी है।