मौसम का बदला मिजाज बारिश ओला वृष्टि से किसानों को नुकसान, इन राज्यों में होंगी भारी बारिश

मौसम का बदला मिजाज बारिश ओला वृष्टि से किसानों को नुकसान, इन राज्यों में होंगी भारी बारिश। उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। कई जगह हल्की से तेज बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इस कारण से मौसम सुहावना हो गया और लोग गर्मी भूल गए। किन्तु चिंता की बात यह है की किसानों की फसल आ चुकी है और अचानक बारिश और ओलो के कारण किसानो को नुकसान हुआ है।
मौसम का बदला मिजाज बारिश ओला वृष्टि से किसानों को नुकसान, इन राज्यों में होंगी भारी बारिश
तापमान में आई गिरावट
मौसम में एक दम से बदलाव हो गया है। सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश और तेज हवाओं ने तापमान को भी लुढ़का दिया और राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने 19 व 20 मार्च को बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम का यह बदलाव 21 मार्च तक जारी रहेगा।
इन राज्यों में होंगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़िए – Coco Cola को टक्कर देने के लिए मुकेश अम्बानी ने पेश किया अपना Campa Cola, लांच होते ही coco कोला ने कम किये रेट
मौसम का बदला मिजाज बारिश ओला वृष्टि से किसानों को नुकसान, इन राज्यों में होंगी भारी बारिश
बारिश से किसानो का हो रहा नुकसान
मौसम बदलने की वजह से किसानों में काफी ज्यादा चिंता का विषय है. बीते दिनों भी हुई बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा था ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी चलने की गतिविधियां देखी जा रही है. जिससे रबी की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान होने का डर सता रहा है.