Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अब पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड कई राज्य में छायेगा घना कोहरा तो कई राज्य में होंगे बारिश से तर बतर

0
mausam vibhag

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अब पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड कई राज्य में छायेगा घना कोहरा तो कई राज्य में होंगे बारिश से तर बतर। देश के कई राज्यों में ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। खासकर दिल्ली, पंजाब और हिमाचल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। मैदानी इलाकों में कोहरा इस कदर छाया है कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और हल्की हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के दौरान कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. इसके साथ ही अगले दो दिनों के दौरान बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

यह भी पढ़िए – राजस्थान CM Ashok Gehlot ने कर दी बड़ी घोषणा अब इस तारीख से गैस सिलेंडर मिलेंगा 500 रुपये में, आम जनता हो राहत

हालांकि, आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान भारत के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसी तरह, हिमालय से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़िए – आ गया है one plus को टक्कर देने realme का 108mp कैमरा वाला स्मार्टफोन मिलेगा अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर

मौसम विभाग ने जारी की कई शहरों के मौसम की जानकारी

मौसम विभाग ने 20 दिसंबर की कई शहरों की विजिबिलिटी रिपोर्ट साझा की है। दिल्ली के पालम में सुबह करीब 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रही वहीं सफदरजंग में 50 मीटर रही। पंजाब के भटिंडा में अत्यधिक घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी रही। अमृतसर, पटियाला और लखनऊ में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed