Mausam Vibhag : मौसम विभाग ने जारी की इस साल की बारिश की स्थिति, जाने कैसा रहेंगा इस साल मानसून

Mausam Vibhag : मौसम विभाग ने जारी की इस साल की बारिश की स्थिति, जाने कैसा रहेंगा इस साल मानसून .इस साल तो मार्च से ही बारिश शुरू रही। भीषण गर्मी में भी बारिश देखने मिली। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस पूर्वानुमान को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहतर बताया जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस साल देश में मॉनसून सीजन सामान्य रह सकता है. यानी कि ठीकठाक बारिश होगी, जिससे खेती को बढ़ावा मिलेगा. किसान को इस साल अच्छी फसल होने की सम्भावना है।
इस साल कैसी होंगी बारिश
उम्मीद ही जा रही है कि इस साल बेहतर बारिश हो। IMD की रिपोर्ट के अनुसार इस साल जून से लेकर सितंबर तक देश में 96 से 104 फीसदी तक सामान्य बारिश हो सकती है. इससे बारिश पर निर्भर एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट अप मिलेगा. बारिश के सामान्य रहने से खेती की पैदावार बढ़ेगा. जिससे लोगों को अनाज और सब्जियों की आपूर्ति सुचारू बनी रहेगी. साथ ही इससे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी कच्चा माल मिलता रहेगा. जिससे देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी. अच्छी बारिश होने से आने वाली फसल का उत्पादन भी बेहतर होंगा।
यह भी पढ़िए – Yamaha को मुँह तोड़ जवाब देने नए किलर अवतार में आ रही है Honda CD100, लल्लनटॉप फाडू फीचर्स से मार्केट में करेंगी राज
अर्थव्यवस्था में देखने मिलेगा बदलाव
आपको बता दे की अगर इस साल अच्छी बारिश होती है तो अर्थव्यवस्था में देखने मिलेगा बदलाव देखने मिल सकता है। अर्थशास्त्रियों मुताबिक अगर उम्मीद के मुताबिक इस बार मॉनसून बेहतर रहा तो जुलाई से शुरू होने वाला खरीफ की फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है. ऐसा हुआ तो इसका फायदा देश में ऑटो कंपनियों से लेकर FMCG कंपनियों तक को होगा. ऐसा होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिल सकता है और लोगों के पास पैसों की आवक बढ़ेगी. किसान के लिए यह साल अच्छा साबित हो सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किये पूर्वानुमान से राहत की सांस ली है
अच्छी बारिश होने से सभी लोग खुश हो जाते है। हर किसी की आय में वृद्धि देखने मिलती है। मॉनसून सामान्य रहने के अनुमान से रिजर्व बैंक प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है. असल में मॉनसून कमजोर रहने पर खाद्य सामग्रियों की सप्लाई में कमी होने और महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी. इसे कंट्रोल में करने के लिए RBI अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का विचार कर रही थी. अब वह अपनी इस योजना से पीछे हट सकती है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक 8 जून को आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी, जिसमें वह अपनी ब्याज दरों को लेकर फैसले का ऐलान करेगी.