Bageshwar Sarkar Marriage : MBBS छात्रा करना चाहती है पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह, सर पर गंगा जल लेकर निकली छात्रा, कहेंगी जल्द अपने दिल की बात

pandit dhirendra shastri vivah

Bageshwar Sarkar Marriage : MBBS छात्रा करना चाहती है पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह, सर पर गंगा जल लेकर निकली छात्रा, कहेंगी जल्द अपने दिल की बात। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस दौरान उनकी शादी को लेकर हमेशा चर्चा होती है। कई लोगों के साथ उनके नाम भी जुड़ते रहे हैं। अब बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कथित विवाह की कामना लेकर एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पदयात्रा निकाली है। वह श्री गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा शुरू की है। शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि हम गुरुदेव के आदेश पर गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए निकले हैं।

यह भी पढ़िए – Sariya Cement के भाव सीधे आ गिरे जमींन पर, अब तक का देखने मिला सरिया सीमेंट के भाव में बदलाव !

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से करना चाहती है शादी

शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पद यात्रा की जा रही है. वो अभी इस बारे में खुल कर नहीं बोलती लेकिन लोगों का कहना है कि वो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना को लेकर ये यात्रा कर रही हैं. शिवरंजनी से पूछे जाने पर वो सिर्फ यही कहती हैं कि 16 तारीख का इंतजार करें. हालांकि उनकी बातों से साफ अनुमान लगाया जा सकता है क्योंकि एक जगह वो बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ कहते हुए दिखाई देती हैं.

यह भी पढ़िए – Gas Cylinder : बड़ी खुशखबरी सरकार ने जारी की गैस स‍िलेंडर की सब्सिडी, अब स‍िलेंडर मिलेंगा सिर्फ 500 रूपये में

8 साल से गा रही है भजन

शिवरंजनी तिवारी की बात करें तो वो चार साल से भजन गा रही हैं. उन्होंने खैरागढ़ से 8 साल तक संगीत की शिक्षा ग्रहण की है. बाबा बागेश्वर से शादी के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी इच्छा बागेश्वर धाम सरकार को मिलने पर बताएंगी. जो भी होगा वो समय आने पर बता दिया जाएगा. बाबा बागेश्वर की बात करें तो वो भी शादी की बात पर कह चुके हैं कि वो अपनी माता-पिता की मर्जी से शादी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed