Mini Fortuner के अरमानों पर पानी फेरने Maruti ने चली चाल, ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ तांडव मचाने जल्द आ रही नई Ertiga

New Maruti Ertiga: Mini Fortuner के अरमानों पर पानी फेरने Maruti ने चली चाल, ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ तांडव मचाने जल्द आ रही नई Ertiga भारत में परिवार बड़ा होना आम बात है और ऐसे में छोटी कारें काम नहीं आती. अगर आपको बड़ी फैमिली के साथ ट्रिप पर जाना है तो ऐसे में आपके पास होनी चाहिए बड़ी कार. ऐसे में आपने मारुति अर्टिगा आपके लिए एक शानदार विकल्प है . मारुति अर्टिगा मौजूदा समय में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार है और काफ़ी लंबे वक्त से अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार बनी हुई है.
यह भी पड़े-मार्केट में अपना जलवा बिखेरने आ गई है रेसिंग बाइक Ducati Monster SP, युवाओं के दिल पर करेंगी राज
Maruti Ertiga एडवांस फीचर्स के साथ नए लुक में

कार में नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल,ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Mini Fortuner के अरमानों पर पानी फेरने Maruti ने चली चाल, ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ तांडव मचाने जल्द आ रही नई Ertiga
Maruti Ertiga में मिलता हैं बेहद ताकतवर इंजन

इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस और 136.8 एनएम जबकि सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
Maruti Ertiga में मिलता है दमदार माइलेज

पेट्रोल मैनुअल वेरियंट में आपको 20.51KMPL का माइलेज मिलता है. वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरियंट में 20.3KMPL तक माइलेज मिल जाता है. अर्टिगा सीएनजी में आपको 26.11 KMPKG तक माइलेज मिलेगा.