CM Shivraj News : मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह ने कर दी बड़ी घोषणा अब इन महिलाओ को मिलेंगे हर महीने 1000 रूपये

CM Shivraj News : मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह ने कर दी बड़ी घोषणा अब इन महिलाओ को मिलेंगे हर महीने 1000 रूपये, मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती पर मध्यप्रदेश की जनता को कुछ बड़ी सौगाते दी है। उज्जैन में महाकाल लोक के बाद अब नर्मदापुरम में नर्मदा कारिडोर बनवाने का संकल्प मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है। साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए अब लाड़ली बहना योजना लागू करने की घोषणा की है। शनिवार को नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर नर्मदापुरम के सेठानीघाट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व सांसद राव उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक बनकर तैयार हो गया है। उज्जैन, ओरछा की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक, नर्मदा कारिडोर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मप्र में लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह ही लाड़ली बहना योजना शुरू की जाएगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023
मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्राप्त हुई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर घोषणा की कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू की जायेगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रूपये मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा। योजना पर 5 वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा।
यह भी पढ़िए – बेटे की चाहत में 48 की उम्र में यह काम करने पर मजबूर हुई काजल, बेटी के माँ बनने की उम्र में काजल माँ बनने को तैयार
सरकार पर आयेगा 60 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च
नर्मदा जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली लक्ष्मी योजना-2 के बाद मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना शुरू करेगी. इसमें प्रदेश की हर वर्ग की बहनों सरकार 1 हजार रुपए महीना देगी. हर पात्र परिवार की बहन के खाते में हर माह 1000 रुपऐ डालें जाएंगे. इस योजना में पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपए खर्च आएगा.
यह भी पढ़िए – आश्रम की बबिता उर्फ़ Tridha Choudhury ने की बोल्डनेस की सारी हदे पार, बोल्ड तस्वीर देख फैंस के उड़ गए होश
नर्मदापुरम को मिली यह बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री ने श्री महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कारीडोर बनाने की घोषणा की। यहां आधुनिक बस स्टैंड भी बनाया जाएगा। उन्होंने 11 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आयुक्त नर्मदापुरम के भवन का लोकार्पण, एक करोड़ 97 लाख की लागत से रामलीला मैदान के उन्नयन, दो करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं विभिन्न विकास कार्य और पांच करोड़ 53 लाख रुपये की लागत वाले नगर के आडिटोरियम का वर्चुअली भूमि-पूजन किया।