न AC , न कूलर तपती गर्मी से राहत दिलायेंगा यह बर्फ जैसी ठंडी होने वाली Bad Sheet, सोने में आ जाता है मजा ,कीमत भी है कम

न AC , न कूलर तपती गर्मी से राहत दिलायेंगा यह बर्फ जैसी ठंडी होने वाली Bad Sheet, सोने में आ जाता है मजा ,कीमत भी है कम। गर्मियों के मौसम में AC और कूलर की डिमांड आसमान छूती है। ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्ट्स भी बाजार में उपलब्ध हैं। जिनका इस्तेमाल लोग AC Bed Sheet के रूप में करते हैं। दरअसल इन डिवाइस की खासियत है कि ये बेड पर बिछते ही बर्फ की तरह ठंडी होने लगती है। यही वजह है कि इसे लोग गर्मियों में सबसे ज्यादा खरीदते हैं।
इसकी कीमत है बहुत कम

इसे Cooling Gel Mattress भी कहा जाता है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है. आप इस मैट्रेस को Amazon से काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह मैट्रेस की आमतौर पर कीमत 1500 रुपये के आस-पास होती है, लेकिन इसे अमेजन से और सस्ते में खरीदा जा सकता है.
ऐसे करता है यह काम

ठंडक देने वाली यह ऐसी f बिस्तर पर बिछाने पर किसी भी साधारण चादर जैसी दिखती है. हालांकि, इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक बेहद खास है. इसमें कूलिंग के लिए जेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो हवा के गुजरने पर ठंडा हो जाता है. इस चादर के एक छोर पर ट्यूब के अंदर कूलिंग फैन लगाया गया है जो हवा को चादर के अंदर भेजता है. ये फैन इतना साइलेंट हैं कि इनके चलने का पता ही नहीं लगता। फैन की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए एक कंट्रोल बॉक्स और गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए ट्यूब दिया गया है.
ऐसे करे इस चादर को साफ़
ध्यान रहे इस बैडशीट को कभी भी भी धोए नहीं. इसे हमेशा गंदी होने पर सूखे कपड़े से साफ करें. गीले कपड़े का यूज करने पर चादर खराब हो सकती है, जिसके बाद ठंडी हवा देने के कम चांसेस होंगे. इसलिए साफ करने के लिे सूखे कपड़े का ही यूज करें. ये बैडशीट भीषण गर्मियों में यूज की जाती है. लेकिन अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती है और आप फैन ऑन करके सोते हैं, तो ये बैडशीट आपके काम आ सकती है.