Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना दो बच्चे के पिता को दे बैठी अपना दिल, फैंस खबर सुनकर हों गए मदहोश

Rashmika Mandanna: साउथ की मोस्ट पॉपुलर और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी कम समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. यही नहीं खूबसूरती के द्वारा उन्होंने नेशनल क्रश का टैग भी प्राप्त किया. एक्ट्रेस ने गीता गोविंदम भीष्म और पुष्पा द राइज जैसी मूवी में शानदार एक्टिंग के साथ करोड़ों दर्शकों का दिल जीता.
ये भी पढ़िए –Duck Farming: किसान बतख पालन का व्यवसाय कर कमा सकते लाखो रुपये, मुर्गी पालन से भी दुगना फायदा देती है
बीते दिनों रश्मिका मंदाना ने कॉलिवुड यानी तेलुगू सिनेमा में कार्तिक स्टारर सुल्तान के साथ डेब्यू किया था ,जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इसके बाद वे बादशाह के एक म्यूजिक वीडियो टॉप तुकर में भी नजर आई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका मंदाना भी किसी की बहुत बड़ी फैन है और वह उससे अपना ड्रीम हीरो मानती हैं.
प्रमोशन के समय किया खुलासा

आज हम आपको बताते हैं कि पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन वे अपने पसंदीदा स्टार के साथ काम करने के सपने देखती हैं और उनका नाम है मास्टर फेम थालापति विजय. अभिनेत्री के इस बात का खुलासा अल्लू अर्जुन स्टार पुष्पा एक्ट्रेस अभिनेत्री ने अपनी फिल्म प्रमोशन के समय किया था. उन्होंने बताया था कि उनका एक तमिल स्टार प्लस है जिसके साथ वह पर्दे पर आना चाहती हैं यह बात रश्मिका ने भीष्म के लिए प्रचार के बीच बयां की थी.
Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना दो बच्चे के पिता को दे बैठी अपना दिल, फैंस खबर सुनकर हों गए मदहोश
पर्दे पर कर चुकी हैं रोमांटिक सीन

वैसे आपको बता दें कि उनकी पर्सनल लाइफ के पसंदीदा स्टार विजय देवरकोंडा हैं. रश्मिका साउथ इंडियन मूवी में विजय के साथ पर्दे पर रोमांटिक रोल अदा कर चुकी हैं हाल ही में रश्मिका, पुष्पा की पार्टी के बाद भी मुंबई में देवरकोंडा के साथ एक रेस्टोरेंट में नजर आईं थीं. हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते को लोगों के सामने ओपन नहीं किया है.

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्सर अपनी फोटोस और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.