Nissan Magnite के स्मार्ट फीचर्स देख Maruti को आने लगे चक्कर, किलर लुक से मार्केट में मचा दिया भौकाल

nissan magnite

Nissan Magnite के स्मार्ट फीचर्स देख Maruti को आने लगे चक्कर, किलर लुक से मार्केट में मचा दिया भौकाल।  देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट काफी लोकप्रिय है। इस एसयूवी को लोग इसके आकर्षक लुक और कम कीमत के लिए पसंद करते हैं। यह एक बजट सेगमेंटकॉम्पैक्ट एसयूवी है।

यह भी पढ़िए – मार्केट में तांडव मचाने जल्द आ रही Yamaha RX100 अपने नए धसू लुक में, कम कीमत में ताबड़तोड़ इंजन से युवाओ के दिलो पे करेगी एक तरफा राज

Nissan Magnite SUV है डिमांडिंग कार

आज ऑटोसेक्टर में एक से बढ़कर एक नई गाड़िया मार्केट में है. लोग अक्सर मार्केट में सस्ती और अच्छी फीचर्स वाली एसयूवी देखते है। जिसके कारण अब देश की शहरी सड़कों पर अब छोटी कारों की जगह बड़ी गाड़ियां जैसे SUV ज्यादा नजर आती हैं। जापान की वाहन निर्माता कंपनी Nisaan भारत में Nissan Magnite नाम से अपनी एसयूवी को लॉन्च किया है। Nissan Magnite में नया लुक और अपडेटेड फीचर्स शामिल किये गए है।

यह भी पढ़िए – Alto को नानी याद दिलाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, फीचर्स और लुक देख आप भी बोल पड़ोगे छोटा पॉकेट बड़ा धमाका है ये तो

Nissan Magnite SUV के नए फीचर्स

Nissan Magnite के स्मार्ट फीचर्स देख Maruti को आने लगे चक्कर। फीचर्स की अगर बात करे तो Nissan Magnite एसयूवी के इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया है। इसके इंटीरियर और सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको 10 लीटर का ग्लव बॉक्स, लेदर कवर से लिपटा हुआ स्टीयरिंग, वायरलेस एंड्राइड आउट और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते है।

Nissan Magnite SUV है दमदार इंजन

इंजन की अगर बात करे तो Nissan Magnite SUV में दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया हैं। Nissan Magnite एसयूवी में दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 100 ps पावर और 160 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

Nissan Magnite SUV की कीमत

कीमत की बात करे तो Nissan Magnite की एक्स शोरूम कीमत 5.80 रु लाख से शुरू होकर रु10.94 लाख तक जाती है। Nissan Magnite के टॉप वेरिएंट टर्बो सीवीटी एक्सवी प्रीमियम ऑप्शनल ड्यूल टोन की एक्स शोरूम कीमत 10.94 लाख रुपये रखी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed