नीता अंबानी हजारों लाखों नहीं बल्कि करोड़ो की कीमत वाली बोतल में पीती है पानी, देखिये एक झलक इस खास बोतल की

नीता अंबानी हजारों लाखों नहीं बल्कि करोड़ो की कीमत वाली बोतल में पीती है पानी, देखिये एक झलक इस खास बोतल की। भारत के सबसे अमीर परिवार में सबसे पहला नाम अंबानी परिवार का है। अंबानी परिवार के पास आज हर कोई महंगी से महंगी चीज उपलब्ध है। ऐसी कोई चीज नहीं है जो अंबानी परिवार के पास न हो। बड़ी बड़ी गाड़िया, बंगले और भी बहुत सी चीजें। आपको बता दे की नीता अंबानी जिस बोतल से पानी पीती है उस पानी की बोतल की कीमत करोडो रूपये है। देखिये ऐसा क्या खास है इस बोतल में।

बहुत ही खास है यह पानी बोतल
नीता अंबानी इन दिनों किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती है। इन दिनों नीता अंबानी की पानी की बोतल को लेकर लोग चर्चा कर रहे है। कुछ समय पहले नीता शादी समारोह में खास बोतल से पानी पीती नजर आई। नीता अंबानी जब कभी भी बाहर जाकर पानी पीती है तब उसके लिए वह खास बोतल का इस्तेमाल करती है और इस खास बोतल के ऊपर ही लोगों की नजर जा कर टिक गई है। आपको जानकारी के लिए बता दे की इस बोतल की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोडो में है और यह कोई आम बोतल नहीं बल्कि एक मशहूर कलाकार की याद में बनाया हुआ उत्कृष्ट कला का नमूना है। जिससे यह बोतल और भी खास हो गई है।

यह भी पढ़िए –Hero Karizma के नए कतई जहर लुक के आगे Yamaha R15 भी कापेंगी थर थर, फीचर्स और इंजन में होंगी लाजवाब
विदेशों से मंगाया जाता है नीता अंबानी के लिए पानी

नीता अंबानी हजारों लाखों नहीं बल्कि करोड़ो की कीमत वाली बोतल में पीती है पानी, देखिये एक झलक इस खास बोतल की। नीता अंबानी 750 एमएल पानी की बोतल में पानी पीती हैं, जिसकी कीमत करीब करोड़ो रुपए में है। यह पानी विदेशों से मंगाया जाता है और जिस बोतल में वह पानी पीती हैं उसमें करीब 4 से 5 ग्राम सोना होता है। बोतल को उसके अनूठे डिजाइन और सोने के उपयोग के कारण ही अनमोल माना जाता है। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हर कोई वहन कर सकता है, और यह एक विलासिता है जिसका आनंद कुछ चुनिंदा लोग ही उठा सकते हैं।