नए किलर लुक में मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है Toyota की नई लग्जरी कार, Fortuner के कई गुना आगे है यह नई कार

Toyota Vellfire

नए किलर लुक में मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है Toyota की नई लग्जरी कार, Fortuner के कई गुना आगे है यह नई कार। टोयोटा मोटर जल्द ही भारतीय बाजार में अपने MPV सेगमेंट का विस्तार करेगी. हाल ही में कंपनी की अपकमिंग कार टोयोटा वेलफायर का ब्रॉउचर ऑनलाइन लीक हो गया है जिससे टोयोटा की इस लग्जरी MPV और खूबियां सामने आई है. इससे पहले भी नई कार की तस्वीरें सामने आई थी जिससे MPV का डिज़ाइन के बारे में जानकारियां मिल सकी थी.

यह भी पढ़िए – अब कम कीमत में बनेंगा सपनों का महल, Sariya Cement के भाव में देखना मिला बड़ा बदलाव

Toyota Vellfire का दमदार इंजन

Fortuner के कई गुना आगे है यह नई कार। Vellfire एमपीवी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी, जिसमें 150hp पावर वाला 2.5-लीटर इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इस पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 197hp है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि इस लग्जरी एमपीवी को कम दूरी के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़िए – Brezza की अकड़ निकालने नए अवतार में आ रही है Nissan Magnite, देखिये क्या मिलनेवाली है इसमें खूबियां

Toyota Vellfire में मिलने वाले फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Toyota Vellfire में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पर्सनल स्पॉट लाइट्स जैसे लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस MPV में 7-एयरबैग्स, टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Toyota Vellfire की कीमत

टोयोटा अपनी इस एमपीवी को भारत में CBU यूनिट के रूप में इम्पोर्ट करेगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास एमपीवी से होगी, जिसकी कीमत 68.40 लाख से 1.46 करोड़ रुपये के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed