नए रापचिक लुक में आ रही है Maruti XL7, प्रीमियम फीचर्स के आगे Fortuner भी नहीं टिकेंगी एक मिनट

नए रापचिक लुक में आ रही है Maruti XL7, प्रीमियम फीचर्स के आगे Fortuner भी नहीं टिकेंगी एक मिनट। Maruti Suzuki बाजार में बहुत ही जल्द अपनी प्रीमियम सेवन सीटर कार XL7 को लॉन्च करेगी। यह XL6 सबसे ज्यादा एडवांस होने वाली है। मारुति सुजुकी हमेशा ही अपनी किफायती कारों के लिए जानी जाती है। ऐसे में प्रीमियर लेवल की यह कार लाना उसके लिए एक बड़ी बात होने वाली है। इसका सीधा टक्कर Toyota Innova से होने वाला है।
बहुत जल्द एंट्री होंगी भारतीय बाजार में

आपको बता दे की भारतीय बाजार में आपको बहुत जल्द ही Maruti XL 7 देखने मिलेंगी। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की किफायती SUV XL6 को भारत में बहुत पसंद किया जाता है, इसके अलावा अर्टिगा भी मार्केट में खूब बिकती है. लेकिन क्या आपने कभी XL7 के बारे में सुना है? जी हां.. सुजुकी ने इंडोनेशिया में XL7 का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम XL7 अल्फा FF है जिसमें FF का मतलब ‘फाइनेस्ट फॉर्म’ से है. फिलहाल जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है. XL7 Alpha FF को वैसे ही अपडेट्स दिए गए हैं जैसे कुछ समय पहले 2021 जीआइआईएएस में पेश की गई सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट FF को मिले हैं.
यह भी पढ़िए – Dap Urea : सरकार के इस फैसले से खाद के दाम हो गए आधे, देखिये क्या है खाद का भाव
Maruti XL7 का दमदार इंजन

कार में 1.5-लीटर K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसके अलावा नई XL7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।
Maruti XL7 के फीचर्स

इस नई अपकमिंग कार में कई एडवांस फीचर्स एड किए जायेंगे . जो इस कार को और भी शानदार बनाएगा. बता दे कि इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.