Gas Cylinder Rate : नए साल के पहले दिन ही लग गया बड़ा झटका गैस सिलिंडर हुआ महँगा, आम जनता की जेब पर पड़ेगा भारी असर

Gas Cylinder Rate

Gas Cylinder Rate : नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ी झटका लगा है. 1 जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. बता दें गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि किस शहर में सिलेंडर का क्या रेट हो गया है

कौन सा सिलेंडर हुआ महंगा? (Which cylinder became costlier?)

1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. यानी घरेलू सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपये खर्च करने होंगे, जितने आपने पिछले महीने किए थे. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च होंगे. 

यह भी पढ़िए – बेहद ही कम कीमत और धासु माइलेज के साथ लांच हुई Mahindra XUV 300, अपने तूफानी फीचर्स के साथ Swift को देगी मात

कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स (commercial cylinder rates)

Delhi – 1769
Mumbai – 1721
Kolkata – 1870
Chennai – 1917 

घरेलू सिलेंडर के रेट्स (domestic cylinder rates)

Delhi – 1053
Mumbai – 1052.5
Kolkata – 1079
Chennai – 1068.5 

पिछले एक साल में 153.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर (Cylinder became costlier by Rs 153.5 in last one year)

घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है. 

यह भी पढ़िए – Free Ration : सरकार ने फ्री राशन को लेकर नए साल में कर दी यह बड़ी घोषणा, घोषणा सुन कार्डधारियों का नहीं रहा ख़ुशी का ठिकाना, अब यह सब मिलेगा फ्री

कब-कब कितने रुपये महंगा हुआ था सिलेंडर (How many times the cylinder had become expensive)

साल 2022 में मार्च महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद में मई महीने में फिर से कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं, मई महीने में दूसरी बार कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद में आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed