SARIYA-CEMENT RATE: नए साल में बड़ी खुशखबरी लगातार आ रही सरिया और सीमेंट के भाव में गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर के भाव

SARIYA-CEMENT RATE: सर्दियों में घर बनाने का सही मौका सरिया सीमेंट के दामों में आई गिरावट, जाने आज के ताज़ा भाव, खाद्य वस्तुओं की महंगाई से भले ही लोग परेशान हैं, लेकिन घर बनाने वालों के लिए ताजा दौर राहत देने वाला दिख रहा है। निर्माण में काम आने वाली दोनों प्रमुख वस्तुएं सरिया और सीमेंट (Sariya Cement Rate) के दाम बीते दिनों के मुकाबले नरम पड़ चुके हैं। शनिवार को इंदौर बाजार में टीएमटी सरिया के दाम 56000 रुपये प्रति टन (बिना जीएसटी) रहे। लोहा व्यापारी युसुफ लोखंडवाला के अनुसार बीते दिनों से सरिये के दामों में आई तेजी कम हुई है। 1 दिसम्बर को ही सरिया के दाम 57625 रुपये प्रति टन थे। यानी तीन दिनों में ही इसमें 1500 रुपये टन की गिरावट आई है सर्दिओ के आसपास सीमेंट के दाम फिर से एक बार बढ़ सकते हैं |

ये भी पढ़िए –पेट्रोल गाड़ियों की छुट्टी करने आ गयी है यह नई Electric Bike, किलर लुक और 100km का दमदार माइलेज बना देगा दीवाना

Sariya Cement Rate

अगर बात करे हम सरिया सीमेंट की बीती गर्मियों यानी अप्रैल-मई के दौरान सरिया के दाम 70 हजार रुपये प्रति टन के भी पार पहुंच गए थे। इसी तरह सीमेंट के मौजूदा दाम भी नरम पड़े हुए हैं। प्रदेश सबसे बड़े सीमेंट वितरक हेमंत गट्टानी के अनुसार शनिवार को इंदौर में jk cement के दाम 340 से 370 रुपये प्रति बोरी रहे। जबकि औसत jk cement 350 रुपये प्रति बोरी बिक रही है। सीमेंट के दाम अप्रैल अंत में 410 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गए थे। अब निर्माण करने वालों के लिए सीमेंट किफायती हो गई है।

SARIYA-CEMENT RATE: नए साल में बड़ी खुशखबरी लगातार आ रही सरिया और सीमेंट के भाव में गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर के भाव

सीमेंट और सरिये के बाजार में बीते दिनों से तेजी से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पहले की तरह अब सर्दियों में भवन निर्माण कार्य शुरू हो रहे है ऐसे में किफायती दाम का लाभ लेते हुए निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। गट्टानी के अनुसार तब महंगे होते कोयले के कारण सीमेंट कंपनियों ने दाम में वृद्धि की घोषणा की थी। हालांकि बाजार में आसार जताए जा रहे हैं कि अब सर्दिओ के आसपास सीमेंट के दाम फिर से एक बार बढ़ सकते हैं अभी आप कम कीमत सीमेंट को ख़रीदा सकते है |

सरिया सीमेंट में 40 प्रतिशत का योगदान

बिल्डर व कांट्रेक्टर के अनुसार किसी भी अच्छे निर्माण में सीमेंट और सरिये (Sariya Cement Rate) की लागत का हिस्सा 40 प्रतिशत तक होता है। फिलहाल प्रति वर्ग फीस सरिये का खर्च 225 रुपये और सीमेंट का खर्च 340 रुपये जोड़ा जा रहा है। दाम भले ही बीते दिनों के(Sariya Cement Rate) मुकाबले कम हुए हैं लेकिन अपेक्षा के अनुसार कम नहीं हुए हैं। कालोनाइजर मिलिंद तिवारी के अनुसार सीमेंट तो ठीक है लेकिन सरिये के बाजार में बीते दिनों से तेजी से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यह व्यापार के लिए खतरनाक है। (Sariya Cement Rate) कांट्रेक्ट लेते समय दाम कुछ होते हैं और काम शुरू करते समय कुछ और। लोहा व्यापारी भी उतार-चढ़ाव के कारण भारी घाटा सह रहे हैं। दो साल पहले तक दामों में ऐसा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जाता था।

बीते समय और आज सीमेंट के ताज़ा भाव

  • 2020 में 355,
  • 2021 में 355
  • 2022 में 410
  • आज के ताजा दाम 340 से 370 रुपये।

बीते समय और आज सरिया के ताज़ा भाव

  • 2020 में 44000 से 45000,
  • 2021 में 52000 से 55000
  • 2022 में 72000 से 75000 रुपये
  • आज के ताजा दाम 56000 रुपये टन।

ये भी पढ़िए –Business Idea : मुर्गी पालन से भी अच्छा बिज़नेस तीतर पालन शुरू कर करे कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, एक तीतर देता है लगभग 300 अंडे

ये भी पढ़िए –अब गाडी खरीदने का सपना होगा पूरा Maruti Alto K10 घर ले जाये मात्र 40000 रुपये, 34KM का देती है दमदार माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed