Sariya Cement Rate : नए साल में घर बनाना हुआ आसान औंधे मुँह गिरा sariya cement के भाव, देखिए आज के ताजा भाव

Sariya Cement Rate : पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है की सरिया सीमेंट के भाव में बढ़ोतरी ही देखने मिल रही है। एक साल में सीमेंट के भाव कहा से कहा पहुंच गए है। पिछले साल सीमेंट लगभग 275 रूपये में मिल रहा था पर आज इसका रेट 320 के आसपास है। सपनों का घर बनना इतना आसान नहीं होता है इसे तैयार करने के लिए जमीन का एक टुकड़ा, लोहा, गिट्टी, सीमेंट, रेत सब कुछ चाहिए होता है। साथ में मजदूरों को मजदूरी देने के लिए नगद रुपए भी चाहिए। अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने लिए एक घर बनवाए तो बहुत बढ़िया मौका चल रहा है। नया साल आने से पहले सीमेंट और सरिया के दामों में भी बदलाव आया है। बता दें कि सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट आई है। क्योंकि साल के आखिरी महीने में ही सरिया की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। इस समय घर बनाना आप के लिए बेहद फायदे का सौदा होगा।
सरिया के घटे दाम (Rebar prices reduced)

आज के समय में दिनों-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। इस महंगाई वाले दौर में पक्का घर निर्माण करने में सबसे अधिक महंगाई झेलनी पड़ती है लेकिन इस समय सरिया के दाम घटे हुए हैं। यदि आप भी घर निर्माण करना चाहते है तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। पूर्व के कई महीनों में सरिया के दाम में उतार-चढ़ाव देखा गया था। दीपावली के समय सरिया के दाम अचानक से बढ़ गए लेकिन अक्टूबर का महीना समाप्त होते तक सरिये की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते अभी आप घर बना सकते है। और कम खर्चे में अच्छा घर बना सकते है।
यह भी पढ़िए – Electric Tractor : किसानो के लिए आ गया हैं यह कम खर्चे वाला छोटू इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर, बिना ड्राइवर के कर लेगा सब काम
सरिया और सीमेंट के दामों में फिर अचानक गिरावट (Sudden fall in rebar and cement prices)

,सीमेंट के भाव में पिछले साल काफी बदलाव देखने मिला। पिछले साल की शुरुवात में सीमेंट का भाव 270 के आसपास था पर आज इस की कीमत लगभग 320 के आसपास है। देश के बहुत सारे शहरों में सरिया सीमेंट के दामों में गिरावट देखने को मिली है। देश के लगभग सभी शहरों में सरिया की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। यदि हम देश के बड़े शहरों की बात करें तो मध्यप्रदेश के इंदौर में दाम अक्टूबर की अपेक्षा काफी कम है। सभी शहरों में सरिया की कीमत 47,800 रुपये/टन से 54,200 रुपये/टन की लगभग चल रही है।
यह भी पढ़िए – Maruti Car : एक बार फिर तबाही मचाने आ रही है maruti की यह धांसू कार, दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल
जानें आपके राज्य में कितना हुआ बदलाव (Know how much has changed in your state)

नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 51,300 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन