Weather Update : नए साल में ठण्ड से कंपकंप उठा मध्यप्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक दो दिन में और गिरेगा पारा

Weather Update : नए साल में एक दम से मौसम में परिवर्तन देखने मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार और एक दो दिन में बढ़ेगी ठंड। मध्यप्रदेश में तापमान लगातार चढ़ रहा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान एक बार फिर 31 डिग्री के पार पहुंचा है। हालांकि हवाओं में ठिठुरन बढ़ी है। उत्तर से आने वाली हवाओं ने ठंडक बरकरार रखी है। देश के ऊपरी हिस्से में बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में पड़ने लगा है। नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। अनुमान जताया जा रहा है कि दो-तीन जनवरी के बाद 2-4 डिग्री तक तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 5-6 जनवरी को मावठा भी गिर सकता है। इसकी एंट्री जबलपुर से होगी। यह भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है। ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे, तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक ने बताया कि ईस्ट MP में पानी गिर सकता है। अगर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनता है, तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी। प्रदेश में सबसे ठंडा गुना रहा है, यहां तापमान न्यूनतम 5.6 डिग्री तक रहा है, जबकि प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 4.6 डिग्री तक रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश का मौसम
MP में सर्दी का सितम के कारण साल के शुरुआत में ही पारा गिर गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलो में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले तीन दिनों ने इसमें 3 डिग्री तक के गिरावट की संभावना जताई जा रही है. बीते रोज मध्यप्रदेश के दतिया में सबसे ज्यादा सर्दी रही. यहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री तक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट
मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना,श्योपुर, शिवपुरी ग्वालियर और दतिया में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं सागर संभाग के जिलों के साथ सतना, रीवा, रायसेन और भोपाल के कई जिलों में भी कोहरे का पूर्वानुमान है.