नए तूफानी फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड की छुट्टी करने आ रही है Yamaha RX100, एक बार फिर हीरो से लेकर युवाओं के दिल पर करेंगी राज

नए तूफानी फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड की छुट्टी करने आ रही है Yamaha RX100, एक बार फिर युवाओं के दिल पर करेंगी राज। 90 के दशक में Yamaha RX100 का अपना एक अलग ही जलवा था। एक बार फिर नए अंदाज में बड़ी बड़ी गाड़ियों की छुट्टी करने आ रही है Yamaha RX100 . भारतीय दोपहिया बाजार में Yamaha RX100 एक ऐसा नाम है, जिसे शायद हर शख्स ने कभी न कभी सुना जरूर होगा. ज्यादातर लोग यामाहा आरएक्स 100 को जानते होंगे लेकिन बहुत से लोगों ने अब इस बाइक को बहुत दिनों ने देखा नहीं होगा क्योंकि यह बंद हो चुकी है. भारत में यामाह की इससे ज्यादा लोकप्रिय बाइक शायद ही कोई हो. एक समय था, जब यह बाइक लोगों के दिलों पर राज करती थी. आज भी लोग इसे पसंद करते हैं और इसके लौटकर आने की उम्मीद भी कर रहे हैं.
Yamaha RX100 का दमदार इंजन

Yamaha RX100 देश के लोगों के बीच अपने परफॉर्मेंस, डिजाइन और साउंड की वजह से बहुत अधिक पॉपुलर है, कंपनी इसमें एक एक बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है. नई Yamaha RX100 का इंजन 100cc का न होकर बड़ा इंजन हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में जानकारी को स्पष्ट नहीं किया गया है. हालांकि कंपनी फिलहाल अपने स्कूटर और बाइक में 125 cc से लेकर 250cc तक के इंजन का इस्तेमाल करती है. एक अनुमान के मुताबिक नई आरएक्स 100 के लिए भी इन्हीं में किसी इंजन को दिया जा सकता है.
यह भी पढ़िए – Maruti Grand Vitara नए बेहतरीन लुक और दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल, टाटा की चिडिया होंगी फूर
Yamaha RX100 फीचर्स

पुरानी Yamaha RX100 का इंजन Air-Cooled, Single-Cylinder था। यह 7 Port Torque जनरेट करती थी। एक सिलेंडर के साथ इसमें 11 PS और 7500 rpm की क्षमता थी। उस समय यह बाइक 10.39 Nm का टॉर्क की क्षमता रखती थी। इसमें फ्रंट और बैक दोनों ड्रम ब्रेक थे और इसकी टंकी में 10 लीटर पेट्रोल रखने की क्षमता थी। पहले यह केवल किक स्टार्ट में आती थी। लेकिन कंपनी के मुताबिक अब इसे पूरा बदल दिया जाएगा। इसमें एबीएस ब्रेक होगा, एलॉय व्हील के साथ यह बाइक पूरी तरह डिजिटल होगी। बटन व किक स्टार्ट सिस्टम होंगे। यह इंजन में बुलेट को टक्कर देगी और गति में केटीएम को पछाड़ने की क्षमता रखेगी।
Yamaha RX100 की कीमत

यामाहा ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया आरएक्स100 को भारत में कब लॉन्च जाएगा, हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में इसे सड़कों पर उतार सकती है. देश में सबसे उचित कीमत वाली यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.