नई Honda Shine मचा रही तहलका, सुपर माइलेज और किलर लुक में मार्केट में मचा रही भौकाल

नई Honda Shine मचा रही तहलका, सुपर माइलेज और किलर लुक में मार्केट में मचा रही भौकाल। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर Company की ओर से भारतीय बाजार में नई 100 सीसी की बाइक शाइन को लॉन्च किया गया है। हौंडा शाइन 100 सीसी बाइक में अपडेटेड फीचर्स और शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़िए – Jawa के लिए मुसीबत बनने आ रही है Yamaha RD350, पावरफुल इंजन के आगे नहीं टिक पायेंगी कोई भी गाड़ी
Honda Shine 100 में मिल रहे है शानदार फीचर्स

Honda Shine 100 को नए अवतार में कंपनी ने उतारा है। इस बाइक को लंबे सफर के दौरान ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए 768 MM की सीट दी गई है। हौंडा शाइन की ग्राउंड क्लियरेंस भी 168 mm देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलाइट , साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर दिया गया है। बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक को भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़िए – लड़कियों की सुपर सेल्फी लेने आ रहा है Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगी 5000mAh की शानदार बैटरी
Honda Shine 100 का शानदार इंजन

Honda Shine 100 में 98.98 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 7.28 hp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। honda shine बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर प्लेस देखने को मिल जाता है। यह मोटर 6,000rpm पर 7.6 bhp की पॉवर और 8.05Nm का टार्क जेनरेट करता है
Honda Shine 100 का शानदार माइलेज

Honda Shine 100 सीसी बाइक लगभग 65 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। Honda शाइन 100 को ब्लैक के साथ रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
Honda Shine 100 का मुकाबला

भारतीय बाजार में Honda shine 100 सीसी बाइक शाइन का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर एयर बजाज प्लेटिना जैसी एंट्री लेवल बाइक्स के देखने को मिल जाता है।