नई कम कीमत वाली Honda Shine ने स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero Splender को दी कड़ी टक्कर, सिर्फ इतनी है कीमत

Honda Shine

नई कम कीमत वाली Honda Shine ने स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero Splender को दी कड़ी टक्कर, सिर्फ इतनी है कीमत . जापान की दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी 100cc बाइक लॉन्च की है. इसका नाम Shine 100 है, जिसका सीधा मुकाबला Hero Splendor से है. बाइक की कीमत करीब 65 हजार रुपये से शुरू होती है. किफायती दाम वाली यह बाइक फीचर्स भी शानदार ऑफर करती है. अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन 100 के बीच कन्फ्यूज हो गए हैं, तो हम आपके लिए दोनों बाइक्स के फीचर्स, इंजन परफॉर्मेंस, माइलेज, और कीमतों की तुलना कर रहे हैं.

यह भी पड़िये – चंद पैसों में Bajaj Pulsar150 को बना सकते हो अपना, कीमत मात्र स्मार्टफोन जितनी

नई कम कीमत वाली Honda Shine ने स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero Splender को दी कड़ी टक्कर, सिर्फ इतनी है कीमत

New Honda Shine का दमदार इंजन

Honda Shine 100 की सबसे आकर्षक बात उसका एक नया फ्यूल-इंजेक्टेड 99.7cc इंजन है, जो 7.61hp की पॉवर 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह बाइक 100cc सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने वाली है. हालांकि शाइन की पावर हीरो मोटरसाइकिल से 0.5hp कम है. यह इंजन OBD-2 अनुरूप और E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करता है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है.

यह भी पड़िये – युवाओं के दिलों की धड़कन Yamaha RX100 आ रही है मिनी बुलेट की रूप में, धमाकेदार साउंड से गरजा देंगी ऑटोसेक्टर

New Honda Shine के स्मार्ट फीचर्स

Honda Shine 100 एक सस्ती बाइक है, इसलिए इसमें फीचर्स भी दाम के अनुसार दिए गए हैं. इसमें बेसिक हेलोजन यूनिट की हेडलाइट और सिंपल एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. शाइन 100 में डिस्क ब्रेक नहीं हैं, लेकिन कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन और ऑटो-चोक सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी.

नई कम कीमत वाली Honda Shine ने स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero Splender को कड़ी टक्कर, सिर्फ इतनी है कीमत

New Honda Shine की कीमत

Honda Shine 100 की एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। यह मोटरसाइकल अपनी सबसे बड़ी राइवल Hero Splendor से सस्ती है। हीरो स्प्लेंडर की एक्स शोरूम कीमत 72,076 रुपये से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed