नई Renault Kiger ने मार्केट में लाई आंधी, दमदार फीचर्स और इंजन से Tata Punch की बनी दुश्मन

renault kiger

नई Renault Kiger ने मार्केट में लाई आंधी, दमदार फीचर्स और इंजन से Tata Punch की बनी दुश्मन। Ranault ने मार्केट में अपनी शानदार नई कार Renault kiger मार्केट में पेश कर दी है। इस गाड़ी में आपको कुछ नए बदलाव देखने मिलते है। साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किये गए है। यह कार आपके लिए काफी शानदार हो सकती है। इस कार में आपको कई लक्ज़री फीचर्स देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – मात्र 1 लाख देकर घर की पार्किंग में खडी करे Toyota की Mini Fortuner, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत और माइलेज

नई Renault Kiger में मिलने वाले दमदार फीचर्स

नई Renault Kiger में आपको कई लक्ज़री फीचर्स देखने मिलते है। उनमें आठ इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, एलईडी हैडलैंप, अलॉय व्हील्स, हाई सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। अभी तक इन फीचर्स को टॉप वैरिएंट आरएक्सजेड में ही ऑफर किया जाता था। इन दमदार फीचर्स से इस गाड़ी की मार्केट में बिक्री तेजी से हो रही है।

यह भी पढ़िए – Bold Webseries: इस वेबसीरीज में बोल्ड सीन की भरमार देख हो जाओगे पसीना-पसीना, घर पर अकेले हो तभी देखे

नई Renault Kiger में मिलने वाला दमदार इंजन

नई Renault Kiger में दमदार शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.0 लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं इसमें 5-स्पीड इजी आर ऑटोमेटिक और दूसरा एक्स-ट्रोनिक सीवीटी यूनिट उपलब्ध है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 20.62 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है.

नई Renault Kiger ने मार्केट में लाई आंधी, दमदार फीचर्स और इंजन से Tata Punch की बनी दुश्मन

नई Renault Kiger में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स

आजकल सभी कार में सेफ्टी फीचर्स को देखा जाता है। सेफ्टी को देखते हुए इस कार में चार एयरबैग, प्री-टेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट और लोड लिमिटर, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिये गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed