OLA की खबर लेने आ गया है नया Bajaj Chetak, दमदार रेंज से मार्केट में मचायेंगा ग़दर

0
bajaj chetak new

OLA की खबर लेने आ गया है नया Bajaj Chetak, दमदार रेंज से मार्केट में मचायेंगा ग़दर। इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नए 2024 चेतक अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है, जो इसके पिछले वर्जन से ज्यादा अडवांस्ड हैं. 2024 बजाज चेतक ईवी में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई अपडेट दिए गए हैं. इस स्कूटर की मार्केट में तगड़ी डिमांड देखने मिल सकती है।

यह भी पढ़िए – Bolero की हवा टाइट करने आ गई है Maruti अपने नए रापचिक लुक ,धासु फीचर्स और मिलेंगा जबरदस्त माइलेज

New Bajaj Chetak में मिलेंगी दमदार रेंज

New Bajaj Chetak को दमदार रेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh की बैटरी पैक मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर 113 किमी रेंज देने में सक्षम है। पहले वाले मॉडल में 108 की रेंज मिलती है। हालांकि अगर हम रियल वर्ड रेंज की बात करें तो Chetak Urbane में 108 किमी के करीब रेंज मिल सकती है। अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट के बीच एक और अंतर ऑन-बोर्ड चार्जर है। जबकि बाद वाला 800-वाट चार्जर के साथ आता है, अर्बन को 650-वाट चार्जर मिलता है, जो बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लेता है।

OLA की खबर लेने आ गया है नया Bajaj Chetak, दमदार रेंज से मार्केट में मचायेंगा ग़दर

New Bajaj Chetak में मिलने वाले फीचर्स

New Bajaj Chetak में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलते है। इसमें हिल-होल्ड, कॉम्प्रिहेंसिव स्मार्टफोन कनेक्टिविटी पैकेज और रिवर्स मोड शामिल हैं. इस कनेक्टिविटी सूट में ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट और टैंपर अलर्ट सहित बहुत कुछ शामिल है.

यह भी पढ़िए – Realme की पुंगी बजाने आ गया है Moto का शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन, मिलती है 5000mAh की बैटरी

OLA की खबर लेने आ गया है नया Bajaj Chetak, दमदार रेंज से मार्केट में मचायेंगा ग़दर

New Bajaj Chetak की कीमत

कीमत की बात करें तो Chetak Urbane स्टैंडर्ड का इफेक्टिव एक्स-शोरूम प्राइस 1,15,001 रुपये है. वहीं, Tecpac वेरिएंट के लिए 1,21,001 रुपये (इफेक्टिव एक्स-शोरूम कीमत) खर्च करने होंगे. बजाज चेतक के पहले से चल रहे प्रीमियम वर्जन की इफेक्टिव एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *