One Plus के छक्के छुड़ाने आया Motorola Edge+, शानदार फीचर्स और मिलेंगी गजब की कैमरा क़्वालिटी

Motorola Edge+

One Plus के छक्के छुड़ाने आया Motorola Edge+, शानदार फीचर्स और मिलेंगी गजब की कैमरा क़्वालिटी . स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Motorola Edge Plus (2023) को लॉन्च कर दिया है। नए फोन को मोटोरोला एज 40 प्रो के जैसे फीचर्स से लैस किया गया है, जो पिछले महीने यूरोप में पेश किया गया था। एज सीरीज का नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़िए – Bajaj की गाड़ियों को करारी शिकस्त देने मार्केट में उतरी Super Splendor Xtec, नए एडवांस फीचर्स के आगे platina की बजी पुंगी

Motorola Edge+ के फीचर्स

Motorola Edge+ (2023) को Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ लाया गया है। कंपनी ने नए डिवाइस को 8GB रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। डिस्प्ले की बात करें तो Motorola Edge+ (2023) में कंपनी ने 165Hz pOLED display दिया है। डिवाइस का डिस्प्ले Dolby Vision support के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़िए – Desi Jugaad : किसान ने अपने फसल को पक्षी के नुकसान से बचाने ने लिए लगाया देशी जुगाड़, वीडियो देख आप भी रह जायेंगे दंग

Motorola Edge+ का कैमरा

बात अगर Motorola Edge+ के कैमरे की करे तो आपको इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट के साथ इसमें तीन रियर कैमरे मिलते है. सबसे पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है. इन दोनों के अलावा आपको इस स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर रियर भी देखने को मिलता है. बात अगर फ्रंट के कैमरा की करें तो आपको इसके लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Motorola Edge+ की कीमत

Motorola Edge+ (2023) की कीमत यूएस में एकमात्र 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $799.99 (लगभग 48,500 रुपये) निर्धारित की गई है। कनाडा में इसकी कीमत CAD 1299.99 (लगभग 78,000 रुपये) है। फोन इंटरस्टेलर ब्लैक शेड में आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed