Oppo और Vivo की मार्केट से बत्ती गुल करने Xiaomi ला रहा है अपना नया धाकड़ स्मार्टफोन, 120W के फ़ास्ट चार्जर से मिनटों में कर देंगा चार्ज

Oppo और Vivo की मार्केट से बत्ती गुल करने Xiaomi ला रहा है अपना नया धाकड़ स्मार्टफोन, 120W के फ़ास्ट चार्जर से मिनटों में कर देंगा चार्ज। Xiaomi 14 Pro के लीक्स सामने आ चुके हैं. फोन के बारे में प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. कंपनी की 14 सीरीज़ इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी होगी जो इस साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना है. फोन में शानदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है.
यह भी पढ़िए – Yamaha को मुँह तोड़ जवाब देने नए किलर अवतार में आ रही है Honda CD100, लल्लनटॉप फाडू फीचर्स से मार्केट में करेंगी राज
Xiaomi 14 Pro में मिल सकता है दमदार फ़ास्ट चार्जर
इस फोन में Qualcomm का नेक्स्ट जनरेशन Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर होगा। इसके अलावा टिपस्टर का कहना है कि फोन एक बड़ी 5,000mAh बैटरी से लैस होगा जो कि 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। हालांकि, लीक से यह इशारा भी हो रहा है कि फोन दो अलग-अलग वायर्ड फास्ट चार्जिंग जैसे कि 90W और 120W का सपोर्ट कर सकता है।
यह भी पढ़िए – Murgi Palan : कड़कनाथ मुर्गे के पालन से कर सकते है हर महीने लाखों की कमाई, मार्केट में बिकता है सबसे महंगा
प्राप्त जानकारी अनुसार Xiaomi 14 Pro, WLG हाई-लेंस कैमरों के साथ कैमरा मॉड्यूल में दमदार अपग्रेड के साथ आएगा। डिजाइन के मामले में Xiaomi 14 Pro में दो वर्जन आएंगे, जिसमें एक फ्लैट डिस्प्ले और एक कर्व्ड डिस्प्ले वेरिएंट होगा। ऐसा में यह माना जा रहा है कि दो वर्जन दो अलग-अलग फास्ट चार्जिंग रेट का सपोर्ट कर सकते हैं।
नवंबर में दस्तक दे सकता है Xiaomi 14 Pro
Xiaomi कंपनी के मार्केट में बहुत से नए स्मार्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध है। फिर मार्केट में Xiaomi अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाला है। चीनी टेक जायंट ने अभी तक इस डिवाइस की किसी भी डिटेल को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है या कोई भी घोषणा नहीं की है, ऐसे में डिजिटल चैट स्टेशन के लेटेस्ट लीक से इसके कुछ स्पेक्स का संकेत मिला है। टिप्सटर ने यह जानकारी Weibo पर साझा की है जिससे अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की कुछ जरूरी डिटेल्स सामने आई हैं। Xiaomi 14 Pro कथित तौर पर SM8650 चिप से लैस होगा।