Orient का ये छोटा AC Fan चन्द मिनटों में करेगा पुरे घर को ठंडा, कम कीमत में देखे शानदार कलर ऑप्शन

Orient का ये छोटा AC Fan चन्द मिनटों में करेगा पुरे घर को ठंडा, कम कीमत में देखे शानदार कलर ऑप्शन

Orient का ये छोटा AC Fan चन्द मिनटों में करेगा पुरे घर को ठंडा, कम कीमत में देखे शानदार कलर ऑप्शनOrient ने भारत का पहला क्लाउट कूलिंग फैन Orient AC Fan लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन से इसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फैन को क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह कमरे के टैम्प्रेचर को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।

यह भी पढ़िए – मार्केट में भौकाल मचाने आ गई Maruti XL6 अपने नए दमदार लुक में, लक्ज़री फीचर्स और तगड़े इंजन से करेगी Fortuner की बोलती बंद

Orient AC Fan डिजाइन

Orient AC Fan डिजाइन की बात की जाये तो Orient Cloud 3 सिर्फ ठंडी हवा ही नहीं देता है बल्कि भारतीय घरों के डिजाइन के लिहाज से भी इसे तैयार किया गया है। यह घरों के इंटीरियर के साथ अच्छे से जाता है। और इसी के साथ इस फैन में कुछ नए पैनल्स दिए गए हैं जिनमें से क्लाउड्स निकलते हैं। इसमें 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो 8 घंटें तक लास्ट करता है। इनमें से जो क्लाउड निकलते हैं उसके सामने अगर आप हाथ रखते हैं तो आपके हाथ पर मॉइश्चर नहीं आएगा।

चन्द मिनटों में करेगा पुरे घर को ठंडा

चन्द मिनटों में करेगा पुरे घर को ठंडा इसमें एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर है जो पानी को क्लाउड में परिवर्तित करता है जो तुरंत हवा को ठंडा करता है। पंखे के ब्लेड इस हवा को पूरे कमरे में फैलाने में मदद करते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो साइलेंट ऑपरेशन इसमें दिया गया है। यानी कि इस फैन से आपको कोई भी शोर सुनाई नहीं देगा। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। साथ ही इसमें ब्रीज मोड भी दिया गया है जो कमरे को और भी ठंडा कर देता है।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में उधम मचा रही Bajaj की ये धांसू बाइक, शानदार फीचर्स और ताबड़तोड़ इंजन के साथ देखे कीमत

कलर ऑप्शन

बात करे यदि इसके कलर ऑप्शन की तो इस Orient AC Fanमें ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसे सीमित समय के लिए ही अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिर इसे चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed