पैसों की बचत करने आ रही है नए अवतार में Maruti wagnoR, पेट्रोल गाड़ियों की बजेंगी बैंड

पैसों की बचत करने आ रही है नए अवतार में Maruti wagnoR, पेट्रोल गाड़ियों की बजेंगी बैंड। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Wagon R का नया फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन पेश करने जा रही है. इस कार को रेग्युलर वैगनआर से अलग बनाने के लिए खास तरह के ग्राफिक्स बनाए गए थे. यह भारत की पहली मास-मार्केट फ्लेक्स-फ्यूल कार है. यह 20 प्रतिशत (E20) और 85 प्रतिशत (E85) ईंधन के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चल सकती है.
यह भी पढ़िए – बिना किसी सहारे के साप खड़ा हो गया आदमी के बराबर, Video हो रहा तेजी से वायरल
पैसों की बचत करने आ रही है नए अवतार में Maruti wagnoR, पेट्रोल गाड़ियों की बजेंगी बैंड
Maruti WagonR Flex Fuel कार से पैसों की होंगी बचत

आम आदमी के लिए सबसे अच्छी है यह कार। फ्लेक्स फ्यूल, फिलहाल वाहनों में इस्तेमाल हो रहे सामान्य फ्यूल की तुलना में काफी सस्ता है. इससे गाड़ी को चलाने में लगने वाला खर्च बहुत कम हो जाता है. यह खर्च पेट्रोल-डीजल और सीएनजी वाहनों तुलना में बहुत कम होता है, लेकिन इससे गाड़ी के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आती है.
यह भी पढ़िए – Hero Splender को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda ने पेश की सबसे सस्ती बाइक, एक बार फिर Honda का होंगा मार्केट पर राज
Maruti WagonR Flex Fuel का अपडेट इंजन

इस बड़े अपडेट से बहुत से फायदे मिलेंगे। Maruti WagonR Flex Fuel प्रोटोटाइप के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है। यह E20 से E85 की फ्लेक्स फ्यूल रेंज पर रन कर सकती है। इसकी गैसोलीन यूनिट 88.5 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। मारुति सुजुकी ने इथेनॉल के जंग लगने वाली प्रवृति से बचने के लिए इसके पेट्रोल इंजन में कुछ बदलाव किए हैं। इस कार के मोटर में नई फ्यूल सिस्टम टेक्नॉलजी है, जैसे कि इथेनॉल परसेंटेज डिटेक्शन के लिए इथेनॉल सेंसर और कोल्ड स्टार्ट असिस्ट के लिए हीटिड फ्यूल रेल। यहां तक की इसका इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, फ्यूल इंजेक्टर और फ्यूल पंप और अन्य कॉम्पोनेंट्स को भी अपडेट किया गया है।
पैसों की बचत करने आ रही है नए अवतार में Maruti wagnoR, पेट्रोल गाड़ियों की बजेंगी बैंड
यह मिश्रण है Flex Fuel का

आपको इसे आसान भाषा में समझे तो इसमें कुछ प्रतिशत इथेनॉल और कुछ प्रतिशत पेट्रोल को मिलाया जाता है। यानी 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ 80 प्रतिशत पेट्रोल भी हो सकता है और 85 प्रतिशत इथेनॉल के साथ 15 प्रतिशत पेट्रोल भी इसमें मिल सकता है।