पापा की परियों के लिए Honda ने पेश किया नया स्कूटर , दमदार फीचर्स से Hero Xoom को कर देंगा चकनाचूर

पापा की परियों के लिए Honda ने पेश किया नया स्कूटर , दमदार फीचर्स से Hero Xoom को कर देंगा चकनाचूर। Honda ने अपने ग्राहकों के लिए नया दमदार स्कूटर पेश कर दिया है. यह स्कूटर कम कीमत में आपको दमदार इंजन दे रहा है। कंपनी अपने इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडिड वारंटी दी जाएगी. इस स्कूटर में आपको कई नए फीचर्स देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – बिग हीटर क्रिस गेल की पत्नी है बेहद ही खूबसूरत, सादगी से लूट लेती है सबका दिल, तस्वीरें देख आप दे बैठेंगे आपका दिल
Honda Dio 125 में मिलता है दमदार इंजन
Honda Dio में आपको Honda Activa जैसा ही दमदार इंजन दिया गया है। Honda Dio 125 में 123.97 सीसी की क्षमता का, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

Honda Dio 125 में मिलने वाले फीचर्स
Honda Dio 125 में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलते है। इस स्कूटर में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की (Key), अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स हैं।

पापा की परियों के लिए Honda ने पेश किया नया स्कूटर , दमदार फीचर्स से Hero Xoom को कर देंगा चकनाचूर
Honda Dio 125 की कीमत

Honda Dio 125 को दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और स्मार्ट में खरीदा जा सकता है। इसका प्राइस 83,400 रुपये और 91,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला Hero, Suzuki और Tvs के स्कूटर से होने वाला है।