पेट्रोल डीजल गाड़ियों की बैंड बजाने आ रही है Tata Safari EV, दमदार रेंज से मार्केट में ढायेंगी अपना कहर

0

पेट्रोल डीजल गाड़ियों की बैंड बजाने आ रही है Tata Safari EV, दमदार रेंज से मार्केट में ढायेंगी अपना कहर। टाटा मोटर्स देश में अपनी कारों के लाइनअप को विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी इसके लिए अगले कुछ समय में कई SUVs और EV मॉडल्स को बाजार में लाने वाली है. साथ ही कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स में भी जेनरेशन अपडेट और मिड-लाइफ अपडेट देने वाली है. इस क्रम में कंपनी अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसी बीच कंपनी ने टाटा सफारी इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. जिसे हाल ही में स्पाई किया गया है.

यह भी पढ़िए – युवाओ की दिलो की धड़कन Yamaha RX100 अपने किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी अपना कहर, कम कीमत में मिलेंगा bullet का आनंद

New Tata Harrier EV लांच

आज पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान हो गया है जिससे वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की और जा रहा है। टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. Tata Motors ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Harrier EV का प्रोडक्शन वर्जन 2024 में देश में लॉन्च किया जाएगा. Harrier के सिबलिंग, Safari का भी 2024-25 में एक इलेक्ट्रिक वर्जन होगा. हैरियर ईवी अवधारणा को लैंड रोवर-व्युत्पन्न ओमेगा एआरसी प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है, जिसे टाटा के जेन 2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ जोड़ा गया है. टाटा इंजीनियरों ने अंदर की तरफ एक सपाट फर्श बनाने के लिए फ्यूल टैंक एरिया और ट्रांसमिशन टनल को हटा दिया है.

यह भी पढ़िए – चंदू चाय वाले की पत्नी लगती है बवाल, खूबसूरती देख बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को हुई जलन

New Tata Harrier EV की दमदार रेंज

टाटा की टिआगो EV ने अच्छा खासा नाम कमाया है। अब एक और गाड़ी आ रही है। Tata ने खुलासा किया था कि Harrier EV AWD सिस्टम के साथ व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आएगी. इसमें लगभग 60kWh का बैटरी पैक होगा, जिसके लगभग 400-500km (वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में) की रेंज देने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर के चारों ओर ब्लैक हाउसिंग और ब्लैंक्ड-ऑफ पैनल के साथ रिवाइज्ड सेंट्रल एयर इनटेक मिलता है.

New Tata Harrier EV की डिजाइन

वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को काफी बढ़िया तरीके से डिजाइन किया है । इसके डिजाइन की बात करें तो Tata के Gen 2 EV आर्किटेक्चर पर निर्मित, Harrier EV में ICE समकक्ष की तुलना में बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें आगे की ओर नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट, नया बम्पर और त्रिकोणीय आकार का हेडलैंप क्लस्टर भी दिया गया है। रियर प्रोफाइल को नए एलईडी टेल-लैंप, हैरियर ईवी लेटरिंग, स्किड प्लेट के साथ एक नया बम्पर और बूट लिड पर चलने वाली एलईडी लाइट बार से लुक को शानदार बनाया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed