पेट्रोल डीजल गाड़ियों को करारी शिकस्त देने आ रही है Hero Splendor Electric, दमदार रेंज और किलर लुक से जीत लेंगी सबका दिल

पेट्रोल डीजल गाड़ियों को करारी शिकस्त देने आ रही है Hero Splendor Electric, दमदार रेंज और किलर लुक से जीत लेंगी सबका दिल। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और उसी रफ्तार से आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर भी लॉन्च हो रहे हैं। इस साल टॉर्क, कोमाकी, साइबोर्ग और ओबेन जैसी नई कंपनियों ने शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इसी कड़ी में अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी लोग कल्पना करने लगे हैं।
यह भी पढ़िए – दमदार माइलेज वाली गाड़ी Alto800 का ख़त्म हुआ सफर, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन, देखिये क्या है वजह
Hero Splendor Electric में देखने मिलेंगी दमदार रेंज

Hero Splendor Electric के बारे में मीडिया में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ई-बाइक कई वेरिएंट्एं ट्स मेंलॉन्च हो सकती है, जिसमें बेस मॉडल की रेंज 120 किलोमीटर और टॉप मॉडल की रेंज 240 किलोमीटर की होगी. नयी Hero Splendor Electric में दमदार फीचर्सके साथ ही ज्यादा टॉप स्पीड के साथ भी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़िए – गेहूँ के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, सरकारी रेट से कई ज्यादा बढ़ गए गेहूँ के भाव
पेट्रोल डीजल गाड़ियों को करारी शिकस्त देने आ रही है Hero Splendor Electric, दमदार रेंज और किलर लुक से जीत लेंगी सबका दिल
Hero Splendor Electric का लुक

Hero Splendor Electric के लुक को बिल्कुल नहीं बदला जाएगा. इसमें वैसे ही अलॉय और फेंडर्स होंगे जो अभी आ रहे हैं. टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक एक्सटेंड होगा. सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी. डिस्पले बदल कर LSD किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे.
पेट्रोल डीजल गाड़ियों को करारी शिकस्त देने आ रही है Hero Splendor Electric, दमदार रेंज और किलर लुक से जीत लेंगी सबका दिल
Hero Splendor Electric की जल्द होंगी मार्केट में एंट्री

हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor Electric को लेकर पिछले कई सालों से मीडिया में चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी भी तहर का ब्यान नहीं आया है। लेकिन कंपनी अगले दो सालों में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों को मार्केट में लॉन्च कर सकती है और इस लॉन्च में या इससे पहले हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च कर सकती है। यह बाइक दूसरी कंपनियों की इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली बाइक को भी पछाड़ सकती है।