पेट्रोल गाड़ियों की नैया लगाने आ रही है किलर अवतार में Hero Splender Electric, कम पैसों में होंगा लम्बा सफर तय

hero splender electric

पेट्रोल गाड़ियों की नैया लगाने आ रही है किलर अवतार में Hero Splender Electric, कम पैसों में होंगा लम्बा सफर तय। आज तक हीरो स्प्लेंडर का ऑटोसेक्टर में राज है. यह अपने दमदार माइलेज और किलर लुक से जानी जाती है। अब हीरो इसके इलेक्ट्रिक अवतार को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में किसी भी तरह की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल हीरो स्पलेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च की जा सकती है.

यह भी पढ़िए – Wifi Extender : यह छोटा सा डिवाइस आपके इंटरनेट की स्पीड को बड़ा देंगा एक झटके में, कीमत मात्र इतनी

Hero Splender Electric का लुक

इस बाइक की मार्केट में एंट्री बिल्कुल नए अवतार में होंगी। हीरो स्‍प्लेंडर के लुक को बिल्कुल नहीं बदला जाएगा. इसमें वैसे ही अलॉय और फेंडर्स होंगे जो अभी आ रहे हैं. टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक एक्सटेंड होगा. सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी. डिस्पले बदल कर एलसीडी किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही कुछ और भी बदलाव देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़िए – मक्खन जैसे Sporty लुक में तांडव मचाने आ रही Maruti Swift,ताबड़तोड़ माइलेज के साथ मिलेंगे लल्लनटॉप फीचर्स

Hero Splender Electric की दमदार रेंज

हीरो स्प्लेंडर की जो पेट्रोल बाइक है वह भी अपने दमदार माइलेज के कारण जानी जाती है। उसी के अनुसार आपको हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक में भी आपको अच्छा माइलेज देखने मिलेंगा। सूत्रों के अनुसार कंपनी इसकी रेंज पर खास काम कर रही है और ये 250 से 300 किमी. के बीच हो सकती है. फिलहाल इतनी रेंज के साथ बजट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल मार्केट में अवेलेबल नहीं है. यदि ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार पर भी स्पलेंडर का कब्जा होगा.

Hero Splender Electric की कीमत

यह एक बेहतरीन बाइक हो सकती है। पेट्रोल की बढ़ती महगांई के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की और रुख कर रहे है। यह एक सस्ती और किफायती बाइक साबित हो सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 90 हजार से 1.1 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस कीमत में फिलहाल कम ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मौजूद है. ये मोटरसाइकिल फास्ट और नॉर्मल दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्‍शंस के साथ अवेलेबल होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed