पिछले साल की तुलना में सरिया सीमेंट के दाम में आई भारी गिरावट, नए भाव जान नहीं रहा ख़ुशी का ठिकाना

0
sariya

पिछले साल की तुलना में सरिया सीमेंट के दाम में आई भारी गिरावट, नए भाव जान नहीं रहा ख़ुशी का ठिकाना। घर बनाने का हर कोई व्यक्ति का सपना होता है ,यह यही सोचता है की कब वह अपने सपनों का महल तैयार करे। परन्तु आज के समय में आम आदमी पर महंगाई की मार इस कदर बढ़ रही है कि अब निवाले के साथ-साथ अपने सपनों का घर भी बनाना महंगा हो गया है। जीवन की हर जरूरत के लिए लोगों को पहले की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। पिछले साल सरिया के भाव आसमान छू रहे थे।

यह भी पढ़िए – मात्र 5000 रूपये में घर ले जाये HERO की यह चमचमाती धासु बाइक, 90KMPL के माइलेज से करेंगी Honda की बाइक का पत्ता कट

बढ़ती हुई महगांई से आम आदमी है परेशान

आज बढ़ती हुई महगांई से आम आदमी बहुत ज्यादा परेशान है। एक गरीब आदमी के लिए घर बनाना एक सपना की तरह हो गया है। सीमेंट, सरिया, ईंट, गिट्टी और बालू समेत अन्य सभी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इतनी ही नहीं खाने-पीने की वस्तुओं में बेहताशा वृद्धि हुई है। घर बनाने वालो के लिए यह शानदार मौका है सरिया सीमेंट के दाम स्थिर है। सरिया के दाम भी पिछले साल की तुलना में काफी कम हो गए है।

यह भी पढ़िए – अब मिडिल क्लास लोगो का गाड़ी खरीदने का सपना होगा साकार यहाँ महज 15000 रुपये में मिल रही Hero Passion Pro

कीमतों में बढ़ोतरी

बालू- 35 रूपए प्रति फीट
गिट्टी- 85 रुपए प्रति फीट
सरिया- 6500 रुपए प्रति क्विंटल
मोरंग- 90 रुपए प्रति फीट
ईंट- 17000 रुपए प्रति ट्राली
सीमेंट- 340 रुपए प्रति बोरी

सरिया के दाम में आई कमी

जैसा की आपको बता दे की सरिया के दाम में इस समय कमी देखी गई है। पिछले साल की तुलना में आज सरिया के दाम काफी कम है। पिछले साल की बात करे तो सरिया के दाम 7700 प्रति क्विंटल तक चले गए थे ,पर आज यह दाम 6500 प्रति क्विंटल के आस पास आ चुके है। सीमेंट की बात करे तो इसका दाम भी 400 रूपये के पार चला गया था परन्तु इसके भाव में भी 60 से 80 रूपये की कमी देखने मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed