PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना को लेकर कृषि मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा इस राज्य को नहीं मिलेंगी 13वीं किस्त, जनवरी में आयेगे 2000 रूपये

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना को लेकर कृषि मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, इस राज्य को नहीं मिलेंगी 13वीं किस्त जनवरी में आयेगे 2000 रूपये ,केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना देशभर के क‍िसानों को आर्थ‍िक मदद देने के ल‍िए शुरू की थी. इसके तहत क‍िसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं. करीब 10 करोड़ क‍िसान इस योजना का फायदा ले रहे हैं और उन्‍हें 12 क‍िस्‍त म‍िल चुकी हैं. अब देशभर के क‍िसानों को पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि अगली क‍िस्‍त सरकार की तरफ से 26 जनवरी से पहले र‍िलीज की जाएगी. लेक‍िन इस बीच योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

जनवरी ने खातों में आयेंगी अगली क़िस्त

इस योजना के तहत मोदी सरकार क‍िसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये जमा कर रही हैं. अभी देश के करीब 10 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा हैं. जिसमें अब तक किसानों को 12 क‍िस्‍त म‍िल चुकी हैं. अब पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार किसानों को है. उम्‍मीद है क‍ि सरकार अगली क‍िस्‍त 26 जनवरी 2023 से पहले र‍िलीज कर दे. 

यह भी पढ़िए – सिर्फ 13 लाख में आज ही घर लाए यह 8 Seater वाली दमदार कार, माइलेज में है दमदार लुक देख हो जाओगे दीवाने

किसानों ने नहीं कराई है e-KYC

इस समय में छत्‍तीसगढ़ के क‍िसानों को 13वीं क‍िस्‍त म‍िलने की उम्‍मीद कम द‍िखाई दे रही है. दरअसल, राज्‍य के अध‍िकतर क‍िसानों ने अभी तक भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC नहीं कराया है. केंद्र सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान में हो रही धांधली को रोकने के ल‍िए सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं. अगली क‍िस्‍त हास‍िल करने के ल‍िए भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC दोनों ही काम जरूरी हैं.

यह भी पढ़िए – Kisan Yojana : सरकार की इस योजना में किसानो के होंगे मजे ही मजे मिलेंगे 50 हजार, आय होंगी दुगुनी

इस राज्य के लगभग 8 लाख किसानों को नहीं मिलेंगी अगली क़िस्त

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने जानकारी दी है क‍ि छत्‍तीसगढ़ राज्य में 27,43,708 किसान पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, लेक‍िन इस योजना की आगामी क‍िस्‍त महज 19,75,340 किसानों को ही मिलने की उम्मीद है. यानी बाकी क‍िसानों ने भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और KYC नहीं हुआ है. मालूम हो कि, यद‍ि क‍िसी क‍िसान ने भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC अब तक नहीं कराया है, तो उसे 13वीं का लाभ नहीं मिलेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed