PM Kisan Yojana से सरकार ने लाखों किसानो के इस कारण काट दिए नाम, कही लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं, इस दिन आएगी अगली क़िस्त

PM Kisan : पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसानों को इंतजार लंबा होता जा रहा है. पहले इस किस्त के 26 जनवरी से किसानों के खाते में आने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन अब इसको नई तारीख सामने आ रही है. दरअसल, सरकार की तरफ से पीएम किसान के अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की तरफ से अपात्र किसानों का नाम लिस्ट से काटा जा रहा है. इसी कारण इस बार पीएम किसान की 13वीं किस्त मिलने में देरी हो रही है.
2.41 करोड़ किसानों को मिली 11वीं किस्त
सरकार की तरफ से लिस्ट से नाम काटे जाने का कारण e-kyc, भूलेख सत्यापन नहीं कराना और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराना है. जागरूकता के लिए सरकार की तरफ से गांव-गांव जाकर e-kyc शिविर भी लगाए जा रहे हैं. UP में 11वीं किस्त 2.41 करोड़ किसानों को मिली थी, 12वीं किस्त में यह संख्या घटकर 1.7 करोड़ रह गई. अब 13वीं किस्त से पहले 33 लाख किसानों के नाम काटे जाने की जानकारी सामने आ रही है.
यह भी पढ़िए – दोहरे शतक से खुली Shubhman Gill की किस्मत, सारा तेंदुलकर नहीं बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस के साथ कर रहे डेट
लगभग 7 लाख लोगो ने नहीं करवाई है e-kyc
गोरखपुर और बस्ती मंडल में सबसे ज्यादा 7 लाख किसानों को बचा हुआ e-kyc है. इस बारे में ज्वाइंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर राकेश बाबू का कहना है कि e-kyc नहीं कराने वाले पात्र किसान भी 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. इस बार 13वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी में आने की उम्मीद जताई जा रही है. यदि आपने अभी तक भी e-kyc की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें
यह भी पढ़िए – मात्र 40000 रूपये में बाइक के कीमत में मिल रही है Maruti Suzuki Alto K10, 33KM का देंगी दमदार माइलेज
ऐसे चेक कर सकते है अपना नाम
यदि आप 13वीं किस्त के लिए अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करके उसके बाद बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. यहां देखें कि आपकी e-kyc और लैंड डिटेल पूरी भरी हुई है या नहीं. यदि आपके स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आपके खाते में 13वीं किस्त आने वाली है. किसी के भी आगे नो लिखा है तो आपको 13वीं किस्त नहीं मिलेगी.