PM Modi : पीएम मोदी होंगे G20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, इन 20 विशेष कार्येक्रम में होंगे शामिल

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में जी 20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उन्हें भारत की विकसित जी 20 प्राथमिकताओं पर जानकारी देंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को पीएम मोदी की बाली यात्रा से पहले ये जानकारी दी। विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी बाली शिखर सम्मेलन के दौरान इन विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय जुड़ाव के प्रमुख तत्वों की समीक्षा करेंगे।
जी-20 संगठन का अगला अध्यक्ष भारत
जी-20 संगठन का अगला अध्यक्ष भारत है और इसकी अगली बैठक सितंबर, 2023 में नई दिल्ली में ही होने वाली है। इस नजरिए से भी पीएम मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन तीन सत्रों में होगा और पीएम मोदी इन तीनों सत्रों में दूसरे वैश्विक नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे। यह पूछे जाने पर कि पीएम मोदी की मुलाकात किन वैश्विक नेताओं से होगी, इसके जबाव में क्वात्रा ने बताया कि इस बारे में संबंधित देशों के साथ बातचीत की जा रही है और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़िये – Farming News : किसान आज ही शुरू करे इस फसल का उत्पादन होगी लाखो कमाई, फॉलो करे यह आसान सी प्रक्रिया
जी20 समिट में पीएम मोदी इन मुद्दों पर करेंगे फोकस
दोनों नेताओं ने सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी. क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख सत्रों– खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य– में भाग लेंगेय उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, जी20 के नेता दुनिया के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और इनसे निपटने में मदद के वास्ते बहुपक्षीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करेंगे.
G20 में पीएम मोदी 10 नेताओं से मिलेंगे
विदेश सचिव ने कहा कि शिखर सम्मेलन भारत के लिए बहुत अहम है, क्योंकि भारत 1 दिसंबर से एक साल के लिए समूह की अध्यक्षता करेगा. क्वात्रा ने कहा, अगले अध्यक्ष के रूप में भारत वैश्विक दक्षिण के हितों के मुद्दों को एक बड़ी आवाज प्रदान करने का प्रयास करेगा और संतुलित तरीके से जी20 एजेंडा को आगे बढ़ाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के इंडोनेशिया के बाली में लगभग 45 घंटे के ठहराव के दौरान लगभग 20 कार्यक्रम हैं. उन्होंने बताया कि मोदी विश्व के लगभग 10 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.