GDS Bharti 2023 : पोस्ट ऑफिस में नकली है बिना पेपर के 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, फटाफट करे आवेदन

GDS Bharti 2023 : पोस्ट ऑफिस में नकली है बिना पेपर के 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, फटाफट करे आवेदन। नया साल युवाओ के लिए बम्फर भर्ती लेकर आया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पोस्ट विभाग में 40,889 खाली पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर संबंधित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.
किस राज्य में हैं कितनी भर्ती
भारतीय डाक विभाग में 40000 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती। देखिये किन राज्यों में कितनी होगी भर्ती। उत्तर प्रदेश में 7987 पद, उत्तराखंड में 889 पद, बिहार 1461 पद, छत्तीसगढ़ में 1593 पद, दिल्ली में 46 पद, राजस्थान में 1684 पद, हरियाणा में 354 पद, हिमाचल प्रदेश में 603 पद, जम्मू-कश्मीर में 300 पद, झारखंड में 1590 पद, मध्य प्रदेश में 1841 पद, केरल में 2462 पद, पंजाब में 766 पद, महाराष्ट्र में 2508 पद, उत्तर पूर्व राज्यों में 551 पद, ओडिशा में 1382 पद, कर्नाटक में 3036 पद, तमिलनाडु में 3167, तेलंगाना में 1266 पद, असम में 407 पद, गुजरात में 2017 पद, पश्चिम बंगाल में 2127 पद और आंध्र प्रदेश में 2480 पद पर भर्ती शुरू की है.
GDS भर्ती 2023 में ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत पोस्ट विभाग सफल और योग्य उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवकों (GDS), ब्रांच पोस्टमॉस्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर(ABPM) और डाक सेवक पद पर नियुक्त करेगा. भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट पोस्ट विभाग की ओर से जारी की जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पोस्ट विभाग की वेबसाइट पर जारी होगी.
यह भी पढ़िए – Sariya Cement : घर बनाने वालो के लिए बड़ी खबर सरिया सीमेंट के नए भाव हुए जारी, देखिये आज कितना हुआ बदलाव
GDS भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
भारतीय पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹100 की आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और PWD उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
GDS भर्ती 2023 के लिए ऐसे करे आवेदन
इंडिया पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे. जिसकी प्रक्रिया निम्न है:-
- सबसे पहले उम्मीदवार को इंडिया पोस्ट ऑफिस ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के आवेदन के लिंक को क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आवेदन के लिंक पर क्लिक करेंगे आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही सही प्रकार से भरें.
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
- दस्तावेज अपलोड के बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.