प्रीमियम लुक में आ रही है 7 सीटर Maruti Ertiga नए अवतार में, दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी तूफान

प्रीमियम लुक में आ रही है 7 सीटर Maruti Ertiga नए अवतार में, दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी तूफान. Maruti Suzuki भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों में से एक है। Maruti Suzuki Company अपनी सबसे बेस्ट Maruti Ertiga एमपीवी को नए अपडेट के साथ लॉन्च करने जा रही है। Maruti Ertiga सबकी पसंदीदा एमपीवी में से एक है। Maruti Suzuki Ertiga काफी लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। देखिये क्या क्या नए अपडेट इस गाड़ी में आने वाले है.
यह भी पड़िये – Mandi Bhav : गेहू के भाव में लगातार आ रही है तेजी, देखिये आज के मंडी भाव
New Maruti Ertiga में देखने मिलेंगी दमदार खूबियां
Maruti Suzuki Ertiga एमपीवी में नए डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर, व्हील कवर और डिज़ाइन में नया रूप मिलेंगा। Maruti Suzuki Ertiga कार के अंदर झांकने पर भी एक फ्रेश फील सकता है। Maruti Ertiga एमपीवी के केबिन में डैशबोर्ड पर नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम , ज्यादा प्रीमियम सीटें जैसी खूबिया देखने को मिलेंगी।
यह भी पड़िये – Honda Activa को मात्र 10000 रूपये में बना सकते हो अपना, देखिये क्या है प्लान
New Maruti Ertiga के सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Ertiga में सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करे तो Maruti Suzuki Ertiga mpv में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे safery features शामिल किये जा सकते है।
New Maruti Ertiga में मिलने वाले फीचर्स
Maruti Ertiga में आपको 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जायेंगे। Maruti सुजुकी Ertiga एमपीवी में smartplay प्रो तकनीक है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। Maruti Ertiga कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है.
New Maruti Ertiga का दमदार इंजन
मारुति सुजुकी Ertiga एमपीवी में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएंगे। यह इंजन 103 पीएस पावर और 136.8 nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Maruti Suzuki Ertiga mpv में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल सकता है।