MP News : पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर किया तीखा प्रहार कहा क्यों कर रहे हो अन्नदाताओ को खाद के लिए परेशान

MP News : पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमलावर दिखाई दिए. कमलनाथ ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया. कमलनाथ ने कहा खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है. खाद आपूर्ति को लेकर कमलनाथ ने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश का किसान रासायनिक उर्वरक के लिए लगातार परेशान हो रहा है. किसानों की पीड़ा को लेकर प्रदेश के हर क्षेत्र से हर रोज कोई ना कोई नई खबर आ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. कमलनाथ ने आगे कहा यह बात जगजाहिर है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है. लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं है कि अन्नदाता को खाद तक के लिए इतना परेशान किया जाए.
सरकार ने अन्नदाता को खाद के लिए भी किया परेशान : कमलनाथ
आगे बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, यह बात जगजाहिर है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि अन्नदाता को खाद तक के लिए इतना परेशान किया जाए। मैंने पूर्व में भी इस बारे में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था और फिर से दोहरा रहा हूं कि प्रदेश के किसानों को तुरंत खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए और सरकार खाद की कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण देना बंद करे।
यह भी पढ़िए – TMKOC News : टप्पू सेना के सेनापति ने छोड़ा शो अब नए किरदार की होने वाली है एंट्री देखिये, टप्पू ने कह दी यह बड़ी बात
बताते चले कि इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर चुके है, बीते दिनों ही कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि, सरकार के मुखिया मंत्रालय में बैठकर खाद की समीक्षा करते हैं और कहते है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, जबकि मैदानी स्थिति इसके उलट है, प्रदेश में किसान खाद के लिये परेशान हो रहे है, कई-कई दिन तक लाइन में लगने के बाद भी उनेहे खाद नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़िए – Betul News : 8 साल का मासूम गिरा बोरवेल में लगातार जारी है रेस्क्यू आपरेशन, देखे विडिओ
खाद की कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण देना बंद करें- कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा मैंने पहले में भी इस बारे में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था और फिर से दोहरा रहा हूं कि प्रदेश के किसानों को तुरंत खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए और सरकार खाद की कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण देना बंद करे. हाल ही में एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कमलनाथ बीजेपी और आरएसएस पर भड़क गए थे. उन्होंने बीजेपी सरकार को राहुल गांधी से हिंदुत्व पर बहस की खुली चुनौती दी थी. इसे लेकर प्रदेश में खूब राजनीति चल रही है. कमलनाथ की चुनौती पर भाजपा नेता और शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें चुनौती स्वीकार है. राहुल गांधी और कमलनाथ खुले मंच पर मुझ से हिंदुत्व पर बहस कर लें. इसपर कांग्रेस नेताओं को बुरा लगा तो तुरंत प्रतिक्रिया आ गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कह डाला कि क्या पिद्दी, क्या पिद्दी का शोरबा.