Congress News : पूर्व सीएम कमलनाथ आज मध्यप्रदेश में शुरू करेंगे मिले कदम जुड़े वतन पदयात्रा, यह है यात्रा का उद्देश्य

0
mile kadam jude watan

Congress News : पूर्व CM कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब MP से एक संदेश यात्रा के रूप में शुरू होने जा रही है। यह यात्रा कांग्रेस की ‘मिले कदम-जुड़े वतन’ राहुल-कमलनाथ की संदेश यात्रा होगी। पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार पटेल के नेतृत्व में निकाली जा रही है। इस बार 2023 में कांग्रेस पूरी वापसी की तैयारी में लग गयी है।

यह भी पढ़िए – SSC MTS 2023 : 10वीं पास युवाओ के लिए ssc में निकली बम्फर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

यह है यात्रा का मुख्य उद्देश्य

मिले कदम जुड़े वतन राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का उद्देश्य पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही निकाली जा रही है. इस पदयात्रा का उद्देश्य संविधान की रक्षा, देश में बढ़ रही भूखमरी, महंगाई, किसान, बेरोजगारी जैसे मुद्दों  को सभी को जोड़ने का प्रयास है. ये पूरी यात्रा मध्यप्रदेश में निकाली जाएगी.

यह भी पढ़िए – गाड़ी खरीदने वालो के अच्छी खबर Maruti Baleno मिल रही है सिर्फ 5 लाख रूपये में, देखिये फीचर्स

पदयात्रा के दौरान आयोजित होंगे कई कार्येक्रम

इस पदयात्रा में नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क, गांधी चौपाल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, ओबीसी, एससी, एसटी समाज के प्रतिनिधियों के साध संवाद, पदाधिकारियों के साथ बैठक, छात्रावास-अस्पताल में मुलाकात आदि होंगे. 1464 किलोमीटर की ये यात्रा भोपाल से शुरू होकर रायसेन, नरसिंहपुर, दमोह आदि जिलो से होकर गुजरती हुई संपूर्ण मध्यप्रदेश में जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed