राजस्थान CM Ashok Gehlot ने कर दी बड़ी घोषणा अब इस तारीख से गैस सिलेंडर मिलेंगा 500 रुपये में, आम जनता हो राहत

Ashok Gehlot : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी. गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तवर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान CM गहलोत ने घोषण करते हुए कहा कि मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से हैं, गरीब हैं, उज्जवला योजना से जुड़े हैं. उस श्रेणी का अध्ययन करवाएंगे उसके बाद, एक अप्रैल के बाद साल में 1040 रुपये वाला सिलेंडर गरीबों को 500 रुपए में देंगे. साल में 12 सिलेंडर गरीबों को बांटे जाएंगे.
यह भी पढ़िए – 17 साल से शादीशुदा हैं 56 साल के सलमान खान! दुबई में रह रही है पत्नी नूर और 16 साल की बेटी? अब एक्टर ने खुद खोला राज
गहलोत ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
गहलोत ने आरोप लगाया कि उज्जवला योजना के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के साथ नाटक किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा एलपीजी कनेक्शन दे रहे हैं, चूल्हा दे रहे हैं. आज वे टंकियां खाली पड़ी रहती हैं कोई ले ही नहीं रहा.क्योंकि 400 रुपये से 1040 रुपये कीमत हो गई है सिलेंडर की.मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो बीपीएल से हैं, गरीब हैं, उज्जवला योजना से जुड़े हैं, उस श्रेणी का अध्ययन करवाएंगे उसके बाद, एक अप्रैल के बाद साल में 12 सिलेंडर, 1040 रुपये वाला 500 रुपये में देंगे सबको, यह मैं आपसे वादा करना चाहता हूं.
पायलट बोले- भारत जोड़ो यात्रा ने रिकॉर्ड तोड़े…
सचिन पायलट ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा जिस संकल्प के साथ चली है, उसे मैं सलाम करता हूं। यात्रा ने जोड़ने का काम किया है। कुछ लोगों को यह यात्रा रास नहीं आ रही है। चार दिसंबर को कमलनाथ ने चुनौती दी थी, हमने स्वागत किया। राजस्थान में स्वागत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।