राशन कार्डधारियों को अब मिलेंगे 300 रुपये सरकार का यह फैसला सुन कार्डधारी हो गए खुश

0
ration card

राशन कार्डधारियों को अब मिलेंगे 300 रुपये सरकार का यह फैसला सुन कार्डधारी हो गए खुश। हरियाणा के राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। BPL और AAY राशन कार्ड वालों के लिए एक नई Update आई है. हरियाणा में जो नए BPL और AAY राशन कार्ड बने हैं. या पहले से बने हुए हैं. या उन्हें Update करके बनाया गया है. उन्हें नए साल में हरियाणा सरकार ने BPL और AAY राशन कार्ड वालों को नया तोहफा दिया है. आपके राशन कार्ड पर आपको सरसों के तेल को खरीदने के लिए ₹250 मिलते थे. अब हरियाणा सरकार ने उस राशि को बढ़ाकर ₹300 कर दिया है।

सरकार ने बढ़ाई राशि

सरकार द्वारा कार्ड धारियों के लाभ के लिए इस योजना में राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब सरकार की तरफ से 250 रुपये की राश‍ि को बढ़ाने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. पहले सरकार ने 250 रुपये की राश‍ि देने का ऐलान क‍िया था. अब इस राश‍ि को हर‍ियाणा सरकार की तरफ से बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात कही जा रही है. इस बदलाव का फायदा BPL और AAY राशन कार्ड वाले 32 लाख पर‍िवारों को म‍िलेगा. इन लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने 300 रुपये द‍िये जाएंगे.

यह भी पढ़िए – सोने चांदी के भाव में आ गई तगड़ी गिरावट, नए भाव देख हो जाओगे खुश

सरकार के पास है काफी स्टॉक

राशन कार्डधरियो के लिए सरकार नई नई योजनायें लाते रहती है। अब फ्री राशन योजना को 2023 तक बड़ा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि जब से सरकार ने 250 रुपये का ऐलान क‍िया था, उसके बाद से लाभार्थ‍ियों को तेल नहीं म‍िल रहा था. ऐसे में सरकार के पास लाखों लीटर तेल का स्‍टॉक बचा हुआ है. इस तेल की एक्सपाइरी मार्च में बताई जा रही है. सरकार ने इस तेल को राशन कार्ड धारकों में व‍ितर‍ित करने का आदेश जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जारी क‍िया है.

यह भी पढ़िए – वैलेंटाइन डे पर नताशा और हार्दिक ने की शादी, रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, हार्दिक के बेटे पर टिकी थी सबकी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed