राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी केंद्र सरकार Free Ration को लेकर ले लिया यह बड़ा फैसला, हर महीने इतना मिलेगा एक्स्ट्रा फ्री राशन

Free Ration : राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी केंद्र सरकार Free Ration को लेकर ले लिया यह बड़ा फैसला, हर महीने इतना मिलेगा एक्स्ट्रा फ्री राशन। केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी स्कीम को अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तौर पर जाना जाएगा. इस योजना के तहत 1 जनवरी से 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने ये कदम एक अन्य राशन योजना PMGKAY के तहत राशन वितरण को बंद करने को लेकर हो रही विपक्षी आलोचनाओं के मद्देनजर लिया है.
दरअसल, अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई ये योजना बीते साल दिसंबर में खत्म हो गई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने PMGKAY को मौजूदा दो फूड सब्सिडी योजनाओं में शामिल करने का फैसला लिया. इससे नई इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी स्कीम लागू हो गई.
खाद्य मंत्रालय ने दी जानकारी
खाद्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है. केंद्र सरकार ने कहा है कि लाभार्थियों को साल 2023 में राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. सरकार ने फ्री राशन वाली सुविधा को पूरे साल 2023 में देने का फैसला लिया है. इस स्कीम के तहत आपको मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा.
यह भी पढ़िए – नए साल में नए अवतार में mahindra bolero की हुई रॉयल एंट्री, इन्नोवा जैसी गाड़ियों को कर दिया पिटारे में बंद
किसे मिलेगा हर महीने 35 किलो राशन
सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, NFSA के तहत प्राथमिकता वाले परिवारों को प्रति व्यक्ति और प्रति माह फ्री राशन की सुविधा मिलेगी. सरकार ने कहा है कि हर लाभार्थी को 5 किलो फ्री राशन मिलेगा. वहीं, अंत्योदय अन्न योजना के तहत परिवार के लिए 35 किलोग्राम प्रति परिवार हर महीने राशन मिलेगा.
दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा सब्सिडी पर खर्च
मंत्रालय के अनुसार, PMGKAY को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं. मंत्रालय और राज्य सरकारों के बीच बातचीत चल रही है. NFSA और अन्य योजनाएं पर केंद्र सरकार 2023 में खाद्य सब्सिडी के लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये खर्च करेगी.