Redmi ने पेश किये अपने शानदार सस्ते स्मार्टफोन, कीमत है मात्र 5999 रूपये

Redmi A2+

Redmi ने पेश किये अपने शानदार सस्ते स्मार्टफोन, कीमत है मात्र 5999 रूपये। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने शुक्रवार को भारत में Redmi A2 and Redmi A2+ स्मार्टफोन लॉन्च किए। इन अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स में 5,000 mAh की बैटरी है। इनकी बिक्री 23 मई से शुरू होगी। Xiaomi के सब-ब्रांड के इन स्मार्टफोन्स को Amazon, Mi.com, Mi Home stores और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़िए – Tata के लिए नींव का पत्थर बनने नए अवतार में आ रही है Tata Nexon Facelift, दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी भौकाल

Redmi A2 की कीमत

Redmi ने इस स्मार्टफोन को कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. हैंडसेट का बेस मॉडल 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. वहीं फोन का 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में आता है. इसका टॉप वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है.

यह भी पढ़िए – 25kmpl के दमदार माइलेज वाली नई Brezza ने मचाई धूम, नए फीचर्स देख लोग बन रहे है इसके दीवाने

Redmi A2 की बैटरी

Redmi के दोनों फोन में मीडियाटेक हेलियो G26 चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी एक जैसे हैं. इनमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. A2 और A2+ में 5,000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट मिलेगी.

दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले

Redmi A2 और A2+ स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे डॉट ड्रॉप डिस्प्ले का नाम दिया है। इसके तीन किनारे बेजल लेस हैं व नीचे हल्का चिन पार्ट मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed