Royal Enfield को दिन में तारे दिखा देगी Harley-Davidson की सुपर बाइक, शक्तिशाली इंजन से Java को भी पछाड़ देगी

Royal Enfield को दिन में तारे दिखा देगी Harley-Davidson की सुपर बाइक, शक्तिशाली इंजन से Java को भी पछाड़ देगी

Harley-Davidson X 440: Royal Enfield को दिन में तारे दिखा देगी Harley-Davidson की सुपर बाइक, शक्तिशाली इंजन से Java को भी पछाड़ देगी युवाओं को एक बाइक में क्या चाहिए? शायद आपका जवाब होगा स्टाइलिश डिजाइन, अट्रैक्टिव कलर, दमदार इंजन और किफायती कीमत। हीरो और हार्ले ने मिलकर लोगों का यह सपना पूरा कर दिखाया है। हाल ही में Harley-Davidson X 440 को लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़िए –स्पोर्टी लुक में नई TVS Apache ने ऑटोसेक्टर में ढाया कहर, शक्तिशाली इंजन से Bajaj Pulsar को चींटी की तरह मसल के रख देंगी

Harley-Davidson X 440 में मिलेगा शक्तिशाली इंजन

Harley-Davidson X 440 में जानदार 440cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 27 hp की पावर और 38 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। यह दमदार बाइक 6,000 rpm देती है। बाइक शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.69 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

Harley-Davidson X 440 का इंजन एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम में है

बाइक में मिड-सेट फुटपेग, फ्लैट हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलसीडी हैडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट में स्पॉक रिम दिए गए हैं। Harley-Davidson X 440 का इंजन एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम में है जो 43 मिमी यूएसडी फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ मिलता है। यह सस्पेंशन राइडर को खराब रास्ते पर झटके नहीं लगने देता।

Harley-Davidson X 440 के टॉप वैरिएंट में TFT डैश

Harley-Davidson X 440 के टॉप वैरिएंट में TFT डैश, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल एबीएस सिस्टम है और बाइक का कुल वजन 190.5 kg का है। बाइक में तीन वैरिएंट Denim, Vivid और S ऑफर किए गए हैं। इसमें एयर ऑयल-कूल्ड, इंजन दिया गया है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 18 और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

ऑनलाइन और डीलरशिप पर बुकिंग

कंपनी ने Harley-Davidson X 440 की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन और डीलरशिप पर इसकी बुकिंग ले रही है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield और Jawa की मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है।

ये भी पढ़िए –मार्केट में तहलका मचाने आ रही है नई Tata Nexon Facelift, नए किलर लुक से Hyundai Venue को देंगी कड़ी टक्कर

Royal Enfield को दिन में तारे दिखा देगी Harley-Davidson की सुपर बाइक, शक्तिशाली इंजन से Java को भी पछाड़ देगी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-339-1024x576.png

बाइक का कर्ब वेट 195 किग्रा है

बता दें Royal Enfield की Classic 350 349cc सिंगल सिलेंडर DOHC से लैस है, जो कि 6,100 rpm पर 20.2 bhp और 4,000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है और इस बाइक के इंजन के 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इस बाइक का कर्ब वेट 195 किग्रा है। यह शुरूआती कीमत 1.85 लाख रुपये से लेकर 2.21 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed