सड़को पर कहर बरपाने धमाकेदार साउंड के साथ वापस आ रही है Yamaha RX100, शानदार फीचर्स के आगे Jawa भी लगेंगी फीकी

सड़को पर कहर बरपाने धमाकेदार साउंड के साथ वापस आ रही है Yamaha RX100, शानदार फीचर्स के आगे Jawa भी लगेंगी फीकी। Yamaha RX100 के दिवाने भारत में छोटे से लेकर बुर्जुगों तक सभी को है। अगर आप भारत में सबसे अच्छा और सफल मोटरसाइकिलों की बात करेंगे तो सबसे पहले Yamaha RX100 का नाम आता है। यामाहा आरएक्स100 हर किसी के दिलों में राज करता है। इसकी लुक ने ही भारत के कई लोगों का दिल जीत लिया है। एक बार फिर वापसी आ रही है यह धांसू बाइक।

यह भी पढ़िए – Kadaknath मुर्गी पालन से हर महीने होगी लाखों की आमदनी, कम बजट में बना देंगा मालामाल, सरकार भी करेंगी मदद
बहुत जल्द सड़को पर नजर आयेंगी Yamaha RX100

Yamaha RX100 को एक फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालही में यामाहा के चेयरमेन ने ईशीन शीहाना का एक बयान समाने आया था। जिसमें वो जल्द ही Yamaha RX100 को लाने की तैयारी कर रहे है। चेयरमेन ने बताया कि Yamaha RX100 को नए अवतार में लॉन्च करेंगे। इस मोटरसाइकिल में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए अवतार के साथ लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। उम्मीद है की 2024 तक मार्केट में नए अवतार ने आ सकती है।
यह भी पढ़िए – आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी सरसों के तेल के भाव में आई भारी गिरावट, नए दाम हो जायेंगे खुश
Yamaha RX100 का दमदार इंजन

नई अपकमिंग Yamaha RX100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा JAWA की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगा।
1996 में बंद कर दिया था प्रोडक्शन

एक समय में ऑक्टोसेक्टर में Yamaha RX100 का राज हुआ करता था। यह दमदार माइलेज और साउंड के लिए जानी जाती थी। इसका प्रोडक्शन 1985 में शुरू हुई था और 1996 में बंद हो गया था। लेकिन अब कंपनी इसे फिर सड़कों पर दौड़ाने की तैयारी कर रही है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम Yamaha RX100 को वापस लाना चाहते हैंए जिसमें बीएस6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है।