सलमान खान का पनवेल फार्महाउस है स्वर्ग से भी ज्यादा सुन्दर, कई लक्ज़री सुविधाएँ है इस फार्महाउस में देखिये एक नजर आप भी

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस है स्वर्ग से भी ज्यादा सुन्दर, कई लक्ज़री सुविधाएँ है इस फार्महाउस में देखिये एक नजर आप भी। सलमान खान कई फैंस के दिलो पर राज करते है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान काफी शानदार लाइफ जीते हैं, वैसे तो सलमान के पास कुछ अहम प्रॉपर्टीज हैं लेकिन वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, मुंबई के पास पनवेल में सलमान खान का खुद का अपना बड़ा फार्महाउस है जो चारों तरफ से पहाड़ और घने जंगल से घिरा हुआ है। इस फार्महाउस पर आपको बहुत सी सुविधाएँ देखने मिलती है।

ऐसी खबर है की सलमान खान 19फ्लोर का एक आलीशान होटल बनाने जा रहे हैं जिसकी वजह से वह खूब चर्चा में है। अपने इस आलीशान होटल के अलावा सलमान खान अपने लग्जरी फार्महाउस की वजह से भी चर्चाओं में रहते हैं क्योंकि सलमान खान के इस फॉर्महाउस में वह तमाम सुविधाएं हैं जो किसी को भी रहने के लिए चाहिए होती है।

यह भी पढ़िए – VIVO का हुलिया बिगाड़ने iQOO जल्द पेश करेंगा न्यू लुक स्मार्टफोन, चकाचक कैमरा क़्वालिटी के साथ करेगा जबरदस्त एंट्री
सारी सुविधाएँ है इस बंगले में

इसमें तीन बंगले, एक स्विमिंग पूल, एक जिम के साथ- साथ कई अन्य सुविधाएं भी शामिल है. सलमान खान का फार्महाउस उनकी बहन अर्पिता के नाम पर है। वह अपनी बर्थडे पार्टीज और कई बार फैमिली गैदरिंग के लिए वहां जाते रहते हैं.
150 एकड़ में फैला है फार्म हाउस

सलमान ने इसके अंदर जो अपना लिविंग रूम बना रखा है उसके अंदर भी उन्होंने किसी प्रकार का कोई उपकरण नहीं लगाया है बल्कि प्राकृतिक वातावरण की वजह से ही यह बेहद शानदार नजर आता है। लगभग 150 एकड़ में फैले हुए इस फॉर्महाउस में सलमान खान ने अस्तबल बना रखा है जिसमें वह घुड़सवारी करते हुए नजर आते हैं और इन सभी खासियत को देखकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आते हैं।