सरकार किसानों को कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए दे रही है 50% सब्सिडी, किसानों को होंगा फायदा ही फायदा

0
cold storage

सरकार किसानों को कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए दे रही है 50% सब्सिडी, किसानों को होंगा फायदा ही फायदा। आधुनिकीकरण के इस युग में किसानों को उनकी अच्छी उपज प्राप्त करने में काफी सहायता मिल रही है, लेकिन उपज के बाद भी उन्हें सही कीमत नहीं मिल पा रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण है वक्त रहते फसल का सही से भंडारण न होना. ऐसा इसलिए है क्योंकि किसानों की फसल एक साथ पकती है जिसके बाद भंडारण की सही व्यवस्था न होने के कारण अधिकतर फसल वहीं पड़े-पड़े खराब हो जाती है. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार किसानों की सहायता के लिए एक बार फिर से आगे आई है. किसानों को प्याज भंडारण खोलने के लिए 50 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है.

यह भी पढ़िए – किसानों के लिए अच्छी खबर Sonalika ने पेश किया Electric ट्रैक्टर, अब बिल्कुल कम पैसे होंगे सब काम

सरकार दे रही है 50% सब्सिडी

भारत एक कृषि प्रधान देश है ज्यादातर लोग यहां खेती ही करते है। इसके लिए राजस्थान सरकार किसानों की सुविधा के लिए हमेशा से ही आगे आते रही है. जिसमें किसानों के लिए सब्सिडी योजना बहुत अहम है. इस बार भी राज्य सरकार ने किसानों को प्याज भंडारण स्थान खोलने के लिए 50 फीसदी अनुदान देने का ऐलान किया है, जिसमें अधिकतम 87500 रुपए की आर्थिक सहायता किसानों को दी जाएगी. राज्य सरकार ने 10000 किसानों के लिए 2550 भंडारण की ईकाई स्थापित करने के लिए 87.50 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत किसान 25 मै. टन क्षमता वाले भंडारण की इकाई का निर्माण करवा सकते हैं.

यह भी पढ़िए – Skoda Kushaq के नए एडिशन ने मचाया तहलका, फीचर्स और लुक से Creta को दे रही है कड़ी टक्कर

ऐसे कर सकते है आवेदन

सरकार का मानना है कि प्याज भंडारण इकाई में कोल्ड स्टोर की तरह ही प्याज जल्दी खराब नहीं होगी. ऐसे में किसान भाई कीमत बढ़ने पर अपनी फसल को मार्केट में बेच सकते हैं. खास बात यह है कि राज्य सरकार प्याज भंडारण इकाई के लिए लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, जो कि 87500 रुपये है. जिनके पास खेती योग्य जमीन है, केवल वही किसान इसके लिए आवदेन कर सकते हैं.

अगर किसान भाई प्याज भंडारण इकाई बनाना चाहते हैं, तो वे राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई ई-मित्र सेंटर के माध्य से भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय किसानों के पास आधार कार्ड और जमाबंदी की नकल जरूर होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed